तापमान लाइव | Tapmanlive

न्यूज़ पोर्टल | Hindi News Portal

सीमांचल की सियासत : बढ़ा रही धड़कनें जन सुराज पार्टी

अशोक कुमार
28 अप्रैल 2025

Purnea : परिणाम भले पटना (Patna) की ‘बदलाव रैली’ जैसा निकले, जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) के चुनावी आगाज ने सीमांचल (Seemanchal) में तमाम राजनीतिक दलों (Political Parties) की नींद उड़ा रखी है. ऐसा कि एनडीए (NDA) और महागठबंधन (Grand Alliance), दोनों के घटक दल रणनीति बदलने को विवश दिख रहे हैं. और बातें अपनी जगह हैं, मुख्य रूप से उनकी चिंता जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) के सुविचारित व सुनियोजित चुनाव पूर्व अभियान ने बढ़ा रखी है. इसी अभियान के तहत 24 अप्रैल 2025 को पूर्णिया में पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह (Uday Singh Alias Pappu Singh) के आवास पर पार्टी की प्रमंडलीय विशेष संवाद गोष्ठी हुई.

जन सुराज पार्टी के संपूर्ण सीमांचल के पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) और संस्थापक मार्गदर्शक पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कार्यकर्ता संवाद गोष्ठी को संबोधित किया. दोनों ने जिस अंदाज में चुनाव लड़ने के गुर सिखाये उससे कार्यकर्ता उत्साह से लबालब नजर आये. सामान्य समझ में जन सुराज पार्टी के चुनाव पूर्व अभियान को इस रूप में नयी गति मिल गयी.

पार्टी की कोर कमिटी के सदस्य और बायसी (Biasi) के संभावित प्रत्याशी शाहनवाज आलम (Shahnawaz Alam), अमौर के संभावित प्रत्याशी जिला पार्षद शहाबुज्जमा भारतीय, बहादुरगंज के संभावित प्रत्याशी प्रोफेसर मुसब्बिर आलम और कसबा के संभावित प्रत्याशी इत्तेफाक आलम मुन्ना ने विशेष संवाद गोष्ठी की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की. इन सबका कहना रहा कि इससे गांव स्तर तक के कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है. चुनाव में इसका सकारात्मक असर पड़ेगा. इसके लिए उन्होंने जन सुराज पार्टी के पूर्णिया जिला अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बंटी यादव एवं पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह का आभार जताया है.