ज्योतिष शास्त्र : जून में चमक जायेगी इन चार राशियों के जातकों की तकदीर!

तापमान लाइव ब्यूरो
25 अप्रैल 2025
New Delhi : तकरीबन के एक साल के उपरांत 22 जून 2025 के बाद बुध ग्रह का मिथुन राशि में प्रवेश होने जा रहा है. मिथुन उसकी खुद की राशि है. उसके इस राशि में प्रवेश से भद्र और केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होगा. इससे चार राशियों के जातकों की तकदीर बदल जा सकती है. भद्र और केंद्र त्रिकोण राजयोग क्या होता है , कुंडली में कब और कैसे बनता है तथा इस बार किन राशियों के जातकों के भाग्य पलटने वाले हैं, चर्चा यहां उसी की की जा रही है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुंडली में बुध लग्न से अथवा चन्द्रमा से केन्द्र के घरों में स्थित है तब भद्र महापुरुष राजयोग बनता है. इस योग को पंच महापुरुष राजयोग में से एक माना गया है.

केंद्र त्रिकोण राजयोग
इसी तरह कुंडली में जब 03 केंद्र भाव और 03 त्रिकोण भाव जब आपस में युति, दृष्टि संबंध अथवा राशि परिवर्तन करते हैं तब केंद्र त्रिकोण राजयोग बनता है. यह जातक के लिए भाग्यशाली माना जाता है. बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं. जब भी चाल बदलते है तब राजयोग बनता है. इसका राशियों पर अलग – अलग प्रभाव पड़ता है. बुध अभी मीन राशि में हैं. 0 6 जून 2025 को खुद की राशि मिथुन में गोचर करेंगे. इससे भद्र और केन्द्र त्रिकोण राजयोग बनेगा. इसका प्रभाव 22 जून 2025 तक रहेगा. इसके बाद बुध सिंह राशि में प्रवेश कर जायेंगे. जून में बनने वाले इन दो राजयोग से निम्न राशियों के जातकों की किस्मत बदल जा सकती है.
मिल सकता है बड़ा लाभ
भद्र राजयोग कन्या राशि के जातकों की नौकरपेशा को वेतन वृद्धि और प्रोन्नति का लाभ मिल सकता है. बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है. केंद्र त्रिकोण राजयोग कार्य क्षेत्र में नयी जिम्मेदारियां दिला सकता है. मीडिया, कला, संगीत, शिक्षा और बैंकिंग से जुड़े लोगों को बड़ा लाभ मिल सकता है. तुला राशि के जातकों के लिए भी भद्र राजयोग अनुकूल रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. नौकरीपेशा को वेतन वृद्धि के साथ प्रोन्नति मिल सकती है. व्यापार में मुनाफा हो सकता है. प्रतियोगी छात्रों को सफलता मिल सकती है. भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.
मजबूत होगी आर्थिक स्थिति
केंद्र त्रिकोण राजयोग सिंह राशि के जातकों को भी खुशियों से भर देगा. आय में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आमदनी के नये – नये स्रोत बन सकते हैं. व्यापार में नया अनुबंध हो सकता है. निवेश से लाभ हो सकता है. मिथुन राशि के जातकों की किस्मत भी भद्र राजयोग चमका देगा. दाम्पत्य जीवन शानदार रहेगा. अटके कामों को गति मिल सकती है. साझेदारी के काम में तरक्की मिल सकती है. केंद्र त्रिकोण राजयोग व्यक्तित्व में निखार लायेगा. कारोबार में तरक्की होगी.
#Tapmanlive