तापमान लाइव | Tapmanlive

न्यूज़ पोर्टल | Hindi News Portal

बिहार विश्वविद्यालय: जीवछ महाविद्यालय ‘आदर्श’ घोषित

मदनमोहन ठाकुर
24 मई 2025

Muzaffarpur : प्राचार्य डा. रामनरेश पंडित रमन की काबिलियत और अथक परिश्रम का ही फल है कि उनके महज एक साल के कार्यकाल में जीवछ महाविद्यालय, मोतीपुर का लगभग कायाकल्प हो गया है. यह महाविद्यालय भीमराव अंबेदकर बिहार विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई है. विश्वविद्यालय ने इसे आदर्श महाविद्यालय बनाने की घोषणा कर डा. रामनरेश पंडित रमन का उत्साहवर्द्धन किया. शिक्षा जगत में इसकी खूब सराहना हो रही है.

कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय, नवनियुक्त उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. नवीन अग्रवाल एवं विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों ने जीवछ महाविद्यालय के विकास को प्रत्यक्ष तौर पर देखा. प्राचार्य डा. रामनरेश पंडित रमन की खुली सराहना की. अवसर था जीवछ महाविद्यालय परिसर में ‘राष्ट्रकवि दिनकर की कविताओं में राष्ट्रीय चेतना’ पर एक दिवसीय संगोष्ठी-सह काव्य गोष्ठी के आयोजन का. संगोष्ठी की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय ने की. मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. नवीन अग्रवाल थे. विशिष्ट अतिथि कुलानुशासक प्रो. विनय शंकर राय, मुख्य वक्ता मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. सतीश कुमार राय थे. संगोष्ठी का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य रामनरेश पंडित रमन ने किया.

प्रारंभ में उन्होंने मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर महाविद्यालय में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र का भी उद्घाटन हुआ. द्वितीय सत्र में काव्य गोष्ठी हुई जिसकी अध्यक्षता बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के पूर्व कुलपति प्रो. रिपुसूदन श्रीवास्तव ने की. डा. सोनी सुमन, डा. अन्नू, डा. सच्चिदानंद पाठक आदि ने कविता पाठ किया. कार्यक्रम का संचालन डाॉ अम्बुजेश मिश्र एवं संयोजन डा. अरविन्द कुमार ने किया.