तापमान लाइव | Tapmanlive

न्यूज़ पोर्टल | Hindi News Portal

ऋषि कपूर की ‘हिना’ : कहानी है यह रिश्ते बनने और टूटने की…

सत्येन्द्र मिश्र
23 मई 2025

Mumbai : जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) ….यह नाम बहुत कम लोगों के स्मरण में होगा. पर, ‘मैं हूं खुशरंग हिना’ गाना उन्हें अवश्य गुदगुदा देता होगा. जेबा बख्तियार वही ‘खुशरंग हिना’ हैं. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की नब्बे के दशक की ‘हिना’ (Hena) . वैसे तो ‘हिना’ में मुख्य भूमिका अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री अश्विनी भावे (Ashwini Bhave) की थी, पर लोकप्रियता उसे जेबा बख्तियार की हिना वाली भूमिका से मिली थी. पाकिस्तानी अभिनेत्री (pakistani actress) की एक्टिंग तो कमाल की थी ही, खूबसूरती भी गजब की थी. ‘हिना’ के बाद जेबा बख्तियार ‘जय विक्रांता’, ‘सरगम’, ‘स्टंटमैन’, ‘मुकदमा’ और ‘मोहब्बत की आरजू’ जैसी फिल्मों में भी में दिखीं. पर, उन फिल्मों के बाद सिने परिदृश्य से ओझल हो गयीं.

सुकून दूर- दूर ही रहा

अतीत में झांकें तो 1991 में ‘हिना’ रिलीज हुई थी. उस वक्त जेबा बख्तियार 29 साल की थीं. वर्तमान में 63 साल की हैं. जेबा बख्तियार की निजी जिंदगी में दर्द ही दर्द है. उन्होंने चार शादियां की. इसके बाद भी सुकून उनसे दूर- दूर ही रहा. फिलहाल वह कहां हैं और क्या कर रही हैं, यह जानने की उत्सुकता उन्हें जानने वाले हर व्यक्ति की होगी. पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा शहर (Quetta city) के बहुत ही प्रभावशाली परिवार की जेबा बख्तियार का मूल नाम शाहीन (Shaheen) था. वह पाकिस्तान के आटर्नी जनरल (Attorney General ) रहे याह्या बख्तियार (Yahya Bakhtiar) की बेटी हैं.

पहली शादी 1982 में

जेबा बख्तियार 17 साल की थी तभी उन्होंने सलमान वालियानी (Salman valiyani) से शादी कर लीं. सलमान वालियानी भी क्वेटा शहर के थे. यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं निभ पाया. पांच साल में ही खत्म हो गया. उसी दरमियान जेबा बख्तियार ने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. पाकिस्तानी टीवी सीरियल ‘अनारकली’ (Anarkali) से उन्होंने करियर की शुरुआत की. खूब शोहरत मिली. कपूर परिवार ने जेबा बख्तियार को ‘अनारकली’ में देखा और राजकपूर (Raj Kapoor) ने फिल्म ‘हिना’ में उन्हें ऋषि कपूर की हीरोइन बना दिया. फिर वह मुंबई में जम गयीं.

जावेद जाफरी के बाद अदनान सामी

उन्हीं दिनों उनकी बात-मुलाकात एक्टर व डांसर जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) से हुई. प्यार का सिलसिला ऐसा चला कि 1989 में दोनों ने गुपचुप शादी कर ली. लेकिन, रिश्ते में प्रगाढ़ता आने से पहले ही 1990 में दोनों अलग भी हो गये. जावेद जाफरी से रिश्ता टूटने के बाद जेबा बख्तियार की जिंदगी में भारतीय हो चुके पाकिस्तानी गायक अदनान सामी (Adnan Sami) का प्रवेश हुआ और 1993 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन, यह रिश्ता भी लम्बा नहीं चल पाया, जल्दी ही दरार पैदा हो गयी. 1997 में दोनों अलग हो गये. इस रिश्ते का दुखद पहलू यह रहा कि तलाक और बच्चों के परवरिश को लेकर दोनों के बीच लम्बे समय तक मुकदमा भी चला.

फीका पड़ गया रंग ‘हिना’ का

ऐसा माना जाता है कि रिश्ते बनने और टूटने के इसी क्रम के कारण ‘हिना’ का रंग फीका पड़ गया. फिल्मों में काम नहीं मिलने से जेबा बख्तियार बेरोजगार हो गयीं. पाकिस्तान लौट गयीं. वहीं टीवी और फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिका निभाने लगीं. 2008 में उन्होंने सोहेल खान लेघारी (Sohail Khan Leghari) से शादी कर ली. यह उनकी चौथी शादी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में जेबा बख्तियार चौथे पति के साथ क्वेटा शहर में रहती हैं. टीवी सीरियल (TV Serial) में काम भी करती हैं.

#tapmanlive