शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित हुए अभिषेक कुमार सिंह

विनोद कर्ण
24 मई 2025
Begusarai : पटना में लॉ प्रेप ट्यूटोरियल (Law Prep Tutorial) द्वारा आयोजित लॉ कॉनक्लेव (Law Conclave) में बेगूसराय के सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रसिद्ध शिक्षाविद के तौर पर प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अभिषेक सिंह को यह सम्मान पूर्व केन्द्रीय मंत्री और प्रख्यात अर्थशास्त्री डा. सुब्रमण्यम स्वामी (Dr. Subramaniam Swamy) और लोकप्रिय अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने दिया. सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय (Best School) का पुरस्कार मिला.

इस अवसर पर अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि यह सम्मान संपूर्ण बेगूसराय जिलावासियों एवं विद्यालय परिवार को समर्पित है जिनका प्रेम और स्नेह विगत 23 वर्षों से अनवरत मिल रहा है. इस सम्मान को पाना मेरे लिए गौरव का पल है. अभिषेक कुमार सिंह कांग्रेस पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
#Tapmanlive