वैभव सूर्यवंशी : कदम रखते ही छा गये आईपीएल में

तापमान लाइव ब्यूरो
30 अप्रैल 2025
Jaipur : आईपीएल 2025 (ipl 2025) में कदम रखते ही इतिहास रच देने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की आक्रामक बल्लेबाजी में आत्मविश्वास भरा जो दम दिखा उससे तमाम क्रिकेट प्रेमी दांतों तले उंगली दबाने को विवश हो गये. जयपुर के सवाई (Sawai) मानसिंह स्टेडियम (Mansingh Stadium) में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के उद्घाटक बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ 35 गेंदों में 101 रन ठोक युवा शतकवीर बन गये. सबसे तेज शतक के मामले में बादशाहत सिर्फ 05 गेंदों से चूक गयी. आईपीएल में यह बादशाहत क्रिस गेल (Chris gayle) के नाम दर्ज है. 30 गेंदों में 100 रन.
टूट गया युसूफ पठान का रिकार्ड
भारतीय खिलाड़ियों में वैभव सूर्यवंशी से पहले युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने सबसे तेज 37 गेंदों में शतक बनाया था. वैभव सूर्यवंशी भले आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन टी-20 में उन्होंने विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. क्रिकेट (Cricket) के इस प्रारूप में वह सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. वैभव सूर्यवंशी बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) जिले के ताजपुर (Tajpur) थाना क्षेत्र के मोतीपुर (Motipur) गांव के रहने वाले हैं. उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री (Chief Minister) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रसन्नता व्यक्त की. उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताते हुए दस लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की.
पिता का बड़ा योगदान
इस उपलब्धि में पिता संजीव सूर्यवंशी (Sanjeev Suryavanshi) और गृहिणी माता के संघर्ष, वैभव सूर्यवंशी की साधना के साथ भाग्य का भी बड़ा योगदान है. भाग्य का इस रूप में कि संजू सैमसन (sanju samson) के चोटिल होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने दूसरे किसी को नहीं,14 साल और 23 दिन के वैभव सूर्यवंशी को अवसर उपलब्ध कराया और आईपीएल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में उन्होंने इतिहास रच दिया. वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी में आक्रामकता की झलक लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ आईपीएल में पदार्पण मैच में ही दिख गयी थी जब लाखों निगाहों के बीच शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और आवेश खान (Avesh Khan) जैसे गेंदबाजों का उन्होंने बड़ी सहजता से सामना किया था. उससे उनके इरादे स्पष्ट हो गये, टीम इंडिया में शामिल होने की संभावनाओं को आकार मिल गया.

दिखा संस्कारित आचरण
उस मैच में उनका बेहद विनम्र और संस्कारित आचरण भी दिखा. हुआ यह कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के इस मैच के बाद जब खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, तब वैभव सूर्यवंशी का सामना महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से हो गया. नजर मिलते ही वैभव सूर्यवंशी ने उनका चरण स्पर्श कर लिया. यह देख लोग दंग रह गये. इसी तरह एक मैच में उसने ऐसा ही सम्मान विराट कोहली (Virat Kohli) को दिया. बहरहाल, वैभव सूर्यवंशी के इस पराक्रम से सिर्फ समस्तीपुर ही नहीं, संपूर्ण बिहार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. वैभव सूर्यवंशी के क्रिकेट के क्षेत्र में अधिक ऊंचाइयां पाने की कामना कर रहा है.
#Tapmanlive