तापमान लाइव | Tapmanlive

न्यूज़ पोर्टल | Hindi News Portal

36 गेंद पर शतक: छक्कों की बौछार अभिभूत है बिहार!

विकास कुमार
30 अप्रैल 2025

Samastipur : आईपीएल 2025 के पराक्रमी शतक वीर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) बिहार के रहने वाले हैं. 27 मार्च 2011 को उनका जन्म समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के मोतीपुर गांव में हुआ था. किसान की पहचान रखने वाले पिता संजीव सूर्यवंशी पत्रकार और ग्रामीण चिकित्सक रहे हैं. छोटा-मोटा व्यवसाय था. क्रिकेट का जुनून ऐसा चढ़ा कि सब छोड़ वह उसी में रम गये. क्रिकेट खुद भी खेलते थे. पर, गांव-मुहल्ला से आगे नहीं बढ़ पाये. पिता की देखादेखी वैभव सूर्यवंशी ने भी क्रिकेट का बल्ला थाम लिया. आमतौर पर सामान्य बच्चा चार साल की उम्र में ढंग से बोलना और चलना सीखता है. वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट खेलने लग गया था, बजाव्ते पिच पर बल्ला भांजने लग गया था.

पिता ने सिखाये क्रिकेट के गुर

प्रारंभिक दौर में पिता संजीव सूर्यवंशी (Sanjeev Suryavanshi) ने उसे क्रिकेट के गुर सिखाये. उम्र बढ़ी और खेल में कुछ निखार आया तब उसे समस्तीपुर की एक क्रिकेट अकादमी के हवाले कर दिया गया. उस वक्त वह नौ साल का था. बेहतर प्रशिक्षण और अभ्यास (Training and Practice) की जरूरत महसूस हुई तो पटना (Patna) के नामी क्रिकेट कोचिंग संस्थान से उन्हें जोड़ दिया गया. मोतीपुर गांव के लोगों की मानें वैभव सूर्यवंशी के लिए उनके पिता ने सब कुछ दांव पर लगा दिया. पटना के क्रिकेट कोचिंग संस्थान से से‌ जुड़ने के बाद वैभव सूर्यवंशी की किस्मत का द्वार ही खुल गया. समस्तीपुर जिला टीम के बाद बिहार रणजी टीम में जगह मिल गयी. फिर चयन ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ़ चेन्नई में आयोजित अनौपचारिक मैच में भारत अंडर-19 के लिए हो गया.

सिद्ध कर दी चयन की सार्थकता

उस मैच में उनके बल्ले से निकले 58 गेंदों में 100 रन ने उन्हें आईपीएल 2025 में पहुंचा दिया. नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें एक करोड़ दस लाख में खरीद लिया. आईपीएल (IPL) के अपने तीसरे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर शतक ठोक खुद की सार्थकता सिद्ध कर दी. उनकी क्षमता और दक्षता को इस रूप में भी परखा जा सकता है कि अब तक के अपने क्रिकेट जीवन में उन्होंने चालीस से अधिक शतक और दो दोहरा शतक जमा चुके हैं. यह आंकड़ा आगे कहां तक पहुंचता है, देखना दिलचस्प होगा.

#Tapmanlive