तापमान लाइव | Tapmanlive

न्यूज़ पोर्टल | Hindi News Portal

वास्तु शास्त्र : सावधान…कर देती हैं जिन्दगी तबाह मुफ्त में ली गयीं ये चीजें !

तापमान लाइव ब्यूरो
03 मई 2025

New Delhi : समाज में ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो मुफ्त में मिलने पर सब कुछ ग्रहण कर लेते हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) कहता है कि इस रूप में ऐसे लोग कई मामलों में मुफ्त के सामान के साथ घर में मुसीबत भी ले आते हैं. उसके मुताबिक कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें दूसरे किसी से कभी मुफ्त में नहीं लेनी चाहिए. अगर लेते हैं तो फिर किस्मत खराब हो जा सकती है. मुफ्त के सामान के सन्दर्भ में वास्तु शास्त्र ने कुछ नियम बना रखे हैं. उन नियमों का पालन करने से जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलाव आते हैं. अनदेखी नकारात्मक परिणाम झेलने को मजबूर कर देती है.

मुफ्त का नमक बर्बादी का वाहक

मुसीबतों से बचने के लिए वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन आवश्यक हो जाता है. वास्तु शास्त्र में मुफ्त में लेने से वर्जित पहला सामान है नमक (Salt) . किसी से कभी मुफ्त में नमक नहीं लेना चाहिए. मुफ्त के नमक के परिणाम अशुभ होते हैं. मुफ्त का नमक आर्थिक समस्याएं पैदा कर सकता है. आपात स्थिति में किसी से नमक लेना पड़ भी जाये तो उसके बदले में उसे कुछ न कुछ जरूर दे देना चाहिए. नमक की तरह रुमाल (Handkerchief) भी कभी किसी से मुफ्त में नहीं लेना चाहिए.

रुमाल कर दे सकता है किस्मत खराब

वास्तु शास्त्र कहता है कि मुफ्त में ली गयी यह छोटी सी चीज लेने और देने वालों के रिश्ते को बर्बाद कर दे सकती है. लेने वाले की किस्मत (Kismat) खराब कर दे सकती है. मुफ्त में लिया गया रुमाल अक्सर झगड़ों या फिर गलतफहमियों का कारण बन जाया करता है. इसलिए भी कभी किसी से मुफ्त में रुमाल नहीं लेना चाहिए.

सुई भी नहीं लें मुफ्त में

वास्तु शास्त्र मुफ्त में सुई (Nidle) लेने से भी वर्जित करता है. उसके मुताबिक मुफ्त में लायी गयी सुई नकारात्मक ऊर्जा लिये आती है जो सामान्य जीवन को प्रभावित कर दे सकती है. इससे लेने और देने वाले दोनों का रिश्ता भी खराब हो जा सकता है. वास्तु शास्त्र का नियम है कि मजबूरी वश किसी से मुफ्त में सुई लेते हैं तो उसके बदले उसे कुछ न कुछ दे जरूर दें.

(यह आस्था और विश्वास की बात है. मानना और न मानना आप पर निर्भर है.)

#tapmanlive