बिहार की इकलौती पंचायत : प्रधानमंत्री से सम्मानित हो गदगद हैं मुखिया

Samastipur : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2025 पर गुरुवार को मधुबनी में प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के हाथों लाखो लोगों की मौजूदगी में अपनी मुखिया को सम्मानित होते देख मोतीपुर ग्राम पंचायत (Motipur Gram Panchyat) के लोग गौरवान्वित हो उठे. मोतीपुर ग्राम पंचायत समस्तीपुर जिले के रोसड़ा (Rosera) प्रखंड क्षेत्र में है. हालांकि, इस पंचायत के लिए यह कोई पहला सुखद अनुभव नहीं है. सरकार द्वारा तय मानक के अनुरूप पंचायती राज व्यवस्था के प्रावधानों को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने की प्रसिद्धि हासिल कर रखी मोतीपुर ग्राम पंचायत की मुखिया को हाल के वर्षों में कई राष्ट्रीय पुरस्कार (National Awards) और सम्मान मिल चुके है.

बिहार की इकलौती मुखिया
लेकिन, मधुबनी (Madhubani) के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों क्लाइमेट एक्शन स्पेशल अवार्ड और 50 लाख की पुरस्कार राशि मिलने से उनकी प्रतिष्ठा व प्रसिद्धि कुछ अधिक बढ़ गयी है. गौर करने वाली बात यह रही कि प्रेमा देवी (Prema Devi) बिहार की इकलौती और देश की तीसरी ऐसी मुखिया हैं जिन्हें प्रधानमंत्री के द्वारा ‘क्लाइमेट एक्शन स्पेशल अवार्ड’ दिया गया है. इससे न सिर्फ समस्तीपुर और मिथिलांचल, बल्कि सम्पूर्ण बिहार गर्व महसूस कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों सम्मानित और पुरस्कृत होने से गदगद मुखिया प्रेमा देवी एवं उनके पति रंजीत कुमार सहनी ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि का श्रेय समस्त पंचायतवासियों को दिया है.
पहले भी मिल चुके हैं सम्मान
मुखिया दंपत्ति ने कहा है कि इस सम्मान से उनके उत्साह और आत्मबल को मजबूती मिली है. यह पुरस्कार समस्त पंचायतवासियों का सम्मान है. इतनी बड़ी उपलिब्ध उनके सहयोग और समर्थन के बिना संभव नहीं था. यहां जानने वाली बात है किं मुखिया प्रेमा देवी को इससे पूर्व 2020 में भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ‘नानाजी देशमुख राष्ट्रीय ग्राम गौरव सभा’ पुरस्कार, 2023 में इसी मंत्रालय द्वारा बच्चों के अनुकूल पंचायत एवं स्वस्थ्य ग्राम पंचायत के लिए पुरस्कृत और सममानित किया गया. इसके अलावा समस्तीपुर जिला प्रशासन और विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों द्वारा भी मुखिया प्रेमा देवी को सम्मानित किया गया है.
#Tapmanlive