तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

संजय ठाकुर को मिली जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेवारी

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
25 अक्तूबर 2023
Patna : जन सुराज (Jan Suraj) के संस्थापक और राज्यव्यापी पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने जन सुराजी वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार ठाकुर (Sanjay Kumar Thakur) को बिहार प्रदेश जन सुराज का मुख्य प्रवक्ता – सह – मिडिया प्रभारी बनाया है. इससे पहले संजय कुमार ठाकुर पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले में मुख्य प्रवक्ता के रूप में जन सुराज को अपनी सेवाएं दे रहे थे. चंपारण के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी परिवार से आने वाले संजय कुमार ठाकुर 1982 से पत्रकारिता से जुड़े रहे हैं. पत्रकारिता को उन्होंने समाज सेवा का सशक्त माध्यम बना कर रखा. अलग – अलग कई समाचार पत्रों से जुड़ वह चंपारण जिले के दबे-कुचले, शोषितों – पीड़ितों की आवाज बने रहे . 1991 से लगातार वह पूर्वी चंपारण जिला पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष के रूप में सक्रिय हैं. उनकी सांगठनिक क्षमता, संघर्षशीलता और निर्भीकता की सभी प्रशंसा करते हैं.

मिला रहे हैं कदमताल
बिहार की कथित जनविरोधी सत्ता को उखाड़ व्यवस्था बदलने तथा समस्याग्रस्त बिहारियों के कल्याण और खोया सम्मान वापस लाने के प्रशांत किशोर की सोच और उनके पदयात्रा अभियान से प्रभावित होकर संजय कुमार ठाकुर ने अपना संपूर्ण शेष जीवन जन सुराज को समर्पित कर दिया है. पदयात्रा में शामिल हो प्रशांत किशोर से कदमताल मिला रहे हैं. इस दौरान उन्हें बिहार विधान परिषद के सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जन सुराज समर्थित उम्मीदवार अफाक अहमद की जीत के लिए पूर्वी चंपारण का चुनाव अभियान प्रभारी बनाया गया. प्रशांत किशोर के रणनीतिक मार्गदर्शन से अफाक अहमद की जीत हुई. जीत हासिल हुई.जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बनाये जाने पर जन सुराज से जुड़े नेताओं – कार्यकर्ताओं ने संजय कुमार ठाकुर बधाई दी है.

#tapmanlive

अपनी राय दें