हमारे बारे मे
तापमान लाइव (TapmanLive) निर्भीकता, निष्पक्षता एवं निष्कलंकता का संकल्प लिये समाचार, विचार, आकलन-विश्लेषण के साथ तमाम तरह की ज्ञान-विज्ञान एवं मनोरंजन की तथ्यपरक खबरों, हर क्षेत्र की रुचिकर व प्रेरक बातों को सजग और समझदार पाठकों के बीच रखने के मकसद से अस्तित्व में आया है. यह बिहार की सर्वाधिक चर्चित-प्रतिष्ठित मासिक पत्रिका समकालीन तापमान का समयानुकूल नया उपक्रम है. समकालीन तापमान के संपादक अविनाश चन्द्र मिश्र ही इसके संपादक हैं. उनके सक्षम-समर्थ नेतृत्व व निर्देशन में जिस तरह समकालीन तापमान पत्रिका सीमित संसाधनों में तथ्यों पर आधारित खोजपूर्ण खबरों एवं बेबाक टिप्पणियों की बदौलत बिहार व झारखंड समेत लगभग समस्त हिन्दी भाषी राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल के सीमावर्ती इलाकों के जागरूक पाठकों के दिलों की धड़कन बन गयी है उसी तरह की पहचान व सम्मान तापमान लाइव भी हासिल करने की ओर है. इस अभियान में पाठकीय भूख की समझ एवं परख रखने वाले दूरदर्शी परिश्रमी पत्रकारों की मजबूत टीम जुड़ी है. इनमें कुछ पूर्व में स्थापित-सम्मानित मीडिया संस्थानों से संबद्ध रहे पत्रकार भी हैं. समकालीन तापमान के हर स्तर के समर्पित पत्रकारों की निष्ठा और अधिक गहराई से जुड़ी है. तापमान लाइव का मुख्य कार्यालय पटना में है. प्राथमिकता बिहार और झारखंड है. परन्तु, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं-परिघटनाओं एवं तमाम तरह की गतिविधियों पर भी इसकी दृष्टि रहती है. लक्ष्य जनहित, समाजहित एवं राष्ट्रहित की पत्रकारिता के उच्च मानदंड पर खरा उतर इस क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाना है.
संपर्क :
अविनाश चन्द्र मिश्र
संपादक
मो. – 9835037071, 9431012792
ई-मेल : [email protected]
सुझाव और शिकायतें :
संवादों-आलेखों की बेहतर प्रस्तुति एवं रोचकता-विविधता बढ़ाने के सुझावों और रचनात्मक सहयोग का हमेशा स्वागत है. प्रकाशित सामग्री में तथ्यात्मक गड़बड़ी, एकपक्षीय प्रस्तुति या प्रकाशन संबंधी अन्य तरह की शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुन-समझ आवश्यकतानुसार उसके न्यायोचित निवारण-परिमार्जन का हरसंभव प्रयास होगा. सुझाव व शिकायतें निम्न ई-मेल आईडी पर भेज सकते हैं :
ई-मेल : [email protected]