बेगूसराय : ‘एक्सप्रेस योर आर्ट’ में दिख रही बच्चों की प्रतिभा
विनोद कर्ण
09 जुलाई, 2022
BEGUSARAI : अपर एवं सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा (Satish Kumar Jha) ने कहा है कि गायन-वादन, नृत्य आदि कलाओं को अपनाकर भी लोग अपने भविष्य (Future) को संवार सकते हैं. इस संदर्भ में उन्होंने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar), मुकेश (Mukesh), मो. रफी (Md Rafi), बिस्मिलाह खां (Bismillah Khan) आदि का नाम लिया. उनसे प्रेरणा लेने की अपील की. न्यायाधीश सतीश कुमार झा शुक्रवार को बेगूसराय के दिनकर कला भवन (Dinkar Kala Bhawan) में आरसीपीएसएम कॉलेज (RCPSM College) के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ‘एक्सप्रेस योर आर्ट’ (Express your Art) कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कला हमें विरासत में मिली है, उसे संभालने की जिम्मेवारी भी हमारी है. उन्होंने बिहार (Bihar) के सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने में लगी सुलोचना सामाजिक संगठन (Sulochana Samajik Sangathan) के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यहां के बच्चों में प्रतिभा है. उसे निखारने का प्रयास प्रशंसनीय है.
बच्चे कल के सितारे
भारतीय स्टेंट बैंक (SBI) के क्षेत्रीय प्रबंधक समारोह के मुख्य अतिथि थे. उनका कहना रहा कि बच्चों को बहुमुखी प्रतिभाशाली बनाने में आरसीपीएसएम कॉलेज निरंतर प्रयासरत है. इस प्रतियोगिता में शामिल बच्चे कल के सितारे हैं. उद्घाटन सत्र में स्वागत भाषण करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सह-एसएनएनआर कॉलेज चमथा (Chamtha) के प्राचार्य व आर्यभट्ट के निदेशक प्रो. अशोक कुमार सिंह ‘अमर’ (Prof. Ashok Kumar Singh ‘Amar’) ने प्रतिभागी बच्चों के हौसला अफजाई के लिए उद्घाटनकर्ता व सम्मानित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया.
आयोजक ने जताया आभार
प्रो. अशोक कुमार सिंह ‘अमर’ ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम को सफल बनाने में कठिनाइयां आती हैं, लेकिन जब सम्मानित अतिथियों का सान्निध्य मिलता है तो ये हौसले को बुलंद कर जाता है. उन्होंने कार्यक्रम (Program) को सफल बनाने में रवीन्द्र मनोहर, सेवानिवृत्त बैंककर्मी अशोक सिन्हा, समाजसेवी विश्वरंजन कुमार सिंह उर्फ राजू जी व दिलीप सिन्हा आदि के नामों का उल्लेख करते हुए कहा कि बहुत ऐसे नाम हैं जिनका सहयोग नहीं मिलता तो यह कार्यक्रम सफल नहीं हो पाता.
इन्हें भी पढ़ें :
दाखिल खारिज : पहले मंत्री जी की खबर तो लीजिये मुख्यमंत्री जी!
एकमुश्त लगा पूरे डेढ़ करोड़ का झटका
सभा गाछी : सरकार नहीं देती कोई महत्व
भाग ले रहे 500 बच्चे
इससे पूर्व अपर एवं सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कुमार, न्यूरो सर्जन डा. संजय कुमार, डा. रंजन कुमार चौधरी, डा. राहुल कुमार, पूर्व प्राचार्य डा. सच्चिदानंद पाठक आदि ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन (Inauguration) किया. मंच संचालन प्रफुल्ल कुमार मिश्र (Prafulla Kumar Mishra) एवं अभिजीत मुन्ना (Abhijit Munna) ने किया. इस कार्यक्रम में पेंटिंग, डांसिंग, सिंगिंग तीनों विधा में कुल 500 बच्चों ने भाग लिया. पेंटिंग (Painting) में 190, डांसिंग (Dancing) में 200, सिंगिंग (Singing) में 110 बच्चे. आयोजन समिति के सदस्य अधिवक्ता समीर शेखर, विश्वरंजन सिंह राजू, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, आरसीपीएसएम कालेज के अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा, निदेशक रवीन्द्र मनोहर, विशाल कुमार, मीडिया प्रभारी कन्हैया कुमार झा, सुमित कुमार, इन्द्र मोहन सिन्हा आदि कार्यक्रम की विधि-व्यवस्था संभालने में अहम भूमिका निभायी.
#TapmanLive