तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

गरमा गया है माहौल आर के कालेज का

शेयर करें:

संवाददाता
30 जुलाई 2022

MADHUBANI : छात्र संघ के वर्तमान पदधारियों के अस्तित्व के सवाल को लेकर आर के कालेज, मधुबनी (R K College, Madhubani) का माहौल गर्म है. प्रधानाचार्य (Principal) इन्हें वैध नहीं मान रहे हैं, तो पदधारी खुद को वैध बता रहे हैं. शनिवार को आर के कालेज छात्र संघ के बैनर तले प्रधानाचार्य डा. फूलो पासवान (Fulo Paswan) के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. पुतला दहन किया गया. कालेज गेट पर छात्रों की सभा हुई. अध्यक्षता छात्र संघ के अध्यक्ष राहुल पासवान (Rahul Paswan) ने की. उनका कहना रहा कि प्रधानाचार्य डा. फूलो पासवान ने छात्र संघ की तुलना आतंकी संगठन से की है, जो सर्वथा अनुचित है. राहुल पासवान का दावा है कि आर के कालेज छात्र संघ वैध है. प्रधानाचार्य डा. फूलो पासवान इसके कार्यालय (Office) को बंद करवाना चाहते हैं. मंशा लूट-खसोट की है. वह दलित विरोधी, छात्र विरोधी हैं. उनका इस कालेज से तबादला (Transfer) होना चाहिये. ऐसा नहीं होने तक छात्र संघ का आंदोलन जारी रहेगा.

प्रधानाचार्य ने की कार्रवाई की मांग
दूसरी तरफ आर के कालेज के प्रधानाचार्य डा. फूलो पासवान (Fulo Paswan) का कहना है कि राहुल पासवान (Rahul Paswan) 2019 में आर के कालेज छात्र संघ के अध्यक्ष पद से मुक्त हो गये. इसके बाद भी कालेज में उनका एक गिरोह सक्रिय है जिसमें सुबोध यादव (Subodh Yadav) आदि हैं. ये तमाम लोग कालेज में समानांतर सत्ता कायम करना चाहते हैं. इनके कारनामों की सूचना जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी आदि को दे दी गयी है. ये सभी छात्र संघ कार्यालय (Office) का ताला तोड़कर आतंक मचा रहे हैं. छात्रों को उकसाकर कालेज कैम्पस (Campus) का वातावरण खराब कर रहे हैं. डा. फूलो पासवान ने इन तथाकथित छात्र नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है. उनके मुताबिक इस ‘गुंडागर्दी’ से पूर्व के प्रधानाचार्य भी त्रस्त थे. डा. फूलो पासवान का यह भी कहना रहा कि इन हरकतों से वह डरने वाले नहीं हैं. कालेज (College) को पटरी पर लाने के लक्ष्य से पीछे हटने वाले नहीं हैं.

#TapmanLive

अपनी राय दें