तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

जे एन कॉलेज में ‘धर्म और आस्था’ पर व्याख्यान

शेयर करें:

संवाददाता
3 अगस्त, 2022

MADHUBANI : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) के स्वर्ण जयंती वर्ष पर बुधवार को मधुबनी के जगदीश नंदन महाविद्यालय (Jagdish Nandan College) में धर्म और आस्था विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महाविद्यालय (College) के प्रधानाचार्य (Principal) डा. लक्ष्मीकांत मिश्र (Dr. Laxmikant Mishra) ने की. मुख्य अतिथि इसी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अवकाश प्राप्त अध्यक्ष प्रो. जे पी सिंह (Prof. J P Singh) थे. उनका कहना रहा कि आस्था धर्म की सीढ़ी है. धर्म गहराई की बात करता है. जो धारण करने योग्य है वही धर्म है.

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक, छात्र-छात्राएं आदि.

प्रधानाचार्य डा. लक्ष्मीकांत मिश्र ने कहा कि सत्य ही धर्म है (Truth is Religion) और धर्म ही सत्य (Religion is Truth)है. उनके मुताबिक विश्वास आस्था का सार है. राजनीति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डा. अनिल कुमार चौधरी (Dr. Anil Kumar Chaudhary) का कहना रहा कि छात्रों को गुरुओं के प्रति आस्था होनी चाहिये. मंच संचालन महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. अरुण कुमार ठाकुर ने किया. हरेकृष्ण झा हरि, डा. उमाकांत पासवान, डा. हेमचन्द्र कुमार, वरुण कुमार प्रभात, हिमांशु शेखर, डा. संगीता कुमारी साहा आदि ने भी अपने विचार रखे.

#TapmanLive

अपनी राय दें