तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

इसे सीतामढ़ी के लिए संयोग कहें या सौभाग्य, लोगों में हर्ष अपार है

शेयर करें:

मदन मोहन ठाकुर
01 सितम्बर, 2022

SITAMARHI : ऐसा संभवतः पहली बार हुआ है. बिहार विधान परिषद (Bihar Vidhan Parishad) के सभापति और उपसभापति, दोनों ही पदों पर एक ही जिले के विधान पार्षद आसीन हुए हैं. यह ऐतिहासिक उपलब्धि सीतामढ़ी जिले को हासिल हुई है. सभापति (Chairman) का पद पूर्व मंत्री देवेश चन्द्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) तो उपसभापति (Dupty Chairman) का पद पूर्व मंत्री रामचन्द्र पूर्वे (Ramchandra Purve) को प्राप्त हुआ है. दोनों इसी जिले के निवासी हैं. देवेश चन्द्र ठाकुर का जुड़ाव जदयू (JDU) से है, रामचन्द्र पूर्वे का राजद (RJD) से. इसे संयोग कहें या सौभाग्य, इस उपलब्धि से जिले के लोग काफी हर्षित हैं.

नागरिक अभिनंदन
विगत दिनों सीतामढ़ी के पुनौरा धाम (Punaura Dham) में देवेश चन्द्र ठाकुर और रामचन्द्र पूर्वे का संयुक्त रूप से नागरिक अभिनंदन (Nagrik Abhinandan) किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरिक समिति के अध्यक्ष डा. मनोज (Dr. Manoj) और संचालन जदयू के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता विमल शुक्ला (Vimal Shukla) ने किया. नागरिक अभिनंदन के लिए आभार जताते हुए देवेश चन्द्र ठाकुर ने कहा कि विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लोग लगातार 20 वर्षों से उन्हें स्नेह और सम्मान दे रहे हैं. सभापति का पद उसी का सुफल है.

अभिनन्दन समारोह में उपस्थित गणमान्य लोग.

रिश्ता अटूट रहेगा
देवेश चन्द्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) का कहना रहा कि पद तो समय सीमा में बंधा रहता है, लेकिन क्षेत्र और यहां की जनता से उनका रिश्ता पूर्व की तरह ही अटूट रहेगा. उपसभापति रामचन्द्र पूर्वे (Ramchandra Purve) ने भी कुछ ऐसे ही शब्दों में आभार व्यक्त किया. यह भरोसा दिलाया कि दोनों (देवेश चन्द्र ठाकुर और रामचन्द्र पूर्वे) मिलकर सीतामढ़ी (Sitamarhi) को भारत (India) के मानचित्र (MAP) पर प्रतिष्ठित जिला (District) के रूप में स्थापित करेंगे.

सभी दल के लोग थे
अभिनंदन समारोह को रून्नी सैदपुर के जदयू विधायक पंकज कुमार मिश्र (Pankaj Kumar Mishra), पूर्व विधायक खलील अंसारी (Khalil Ansari), रंजू गीता (Ranju Geeta), विधान पार्षद रामेश्वर महतो (Rameshwar Mahto), विधायक गायत्री देवी (Gayatri Devi), पूर्व विधायक रामनरेश यादव (Ramnaresh Yadav), पूर्व विधान पार्षद राजकिशोर सिंह कुशवाहा (Rajkishor Singh Kushwaha), पूर्व विधायक रामजीवन प्रसाद (Ramjivan Prasad), सरफुद्दीन (Sarfuddin), विधान पार्षद रेखा कुमारी (Rekha Kumari), पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा (Ramkumar Sharma), सांसद सुनील कुमार पिंटू (Sunil Kumar Pintu) आदि ने संबोधित किया. समारोह में शिवहर (Sheohar) जिला लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष विजय पांडेय (Vijay Pandey) भी उपस्थित थे.

चर्चा दूर-दूर तक
विधायक पंकज कुमार मिश्र ने रून्नी सैदपुर (Runni Saidpur) में भी देवेश चन्द्र ठाकुर का अपूर्व स्वागत किया.इस अभिनंदन समारोह की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है और इसके मुख्य सूत्रधार विमल शुक्ला (Vimal Shukla) को सराहना भी मिल रही है.

#TapmanLive

अपनी राय दें