तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

कालेज ऑफ कामर्स ने मनाया स्थापना दिवस समारोह

शेयर करें:

संजय वर्मा
05 सितम्बर, 2022

PATNA : कालेज ऑफ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइंस, पटना (College of Commerce Arts & Science, Patna) ने सोमवार (Monday) को अपना 74वां स्थापना दिवस (Foundation Day) समारोह मनाया. साथ में शिक्षक दिवस (Teachers Day) समारोह भी. उद्घाटन शिक्षा मंत्री (Education Minister) प्रो. चन्द्रशेखर (Prof. Chandrashekhar) नेे किया. सर्वपल्ली डा. राधकृष्णन (Sarvpalli Dr. Radhakrishnan) के तैलचित्र पर मार्ल्यापण कर उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनका कहना रहा कि वर्तमान में समाज निर्माण में शिक्षकों (Teachers) का दायित्व काफी बढ़ गया है. शिक्षक का संबंध सिर्फ शिक्षा तक ही सीमित नहीं है. उन्हें राष्ट्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभानी चाहिये.

स्थापना दिवस समारोह में कुलपति डॉ. आर के सिंह एवं कुलानुशासक का स्वागत करते प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) इन्द्रजीत राय.

भावनात्मक लगाव
मुख्य अतिथि खान एवं भूतत्व मंत्री डा. रामानंद यादव (Dr. Ramanand Yadav) थे. वह इसी कालेज के छात्र (Student) रहे हैं और शिक्षक (Teacher) भी. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय (College) से उनका भावनात्मक लगाव है. इसके विकास के लिए निजी और सरकारी (Government) स्तर से जितना भी संभव हो सकेगा, वह सहायता करेंगे और करायेंगे. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) के कुलपति (Vice Chancellor) डा. आर के सिंह (Dr. R. K. Singh) ने कहा कि इस महाविद्यालय को बेहतर शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाना है.

प्रधानाचार्य ने कहा
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य (Principal) प्रो. (डा.) इन्द्रजीत राय (Prof. (Dr) Indrajeet Ray) ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि अगले साल 75वां स्थापना दिवस समारोह वृहत पैमाने पर मनाया जायेगा. उन्होंने महाविद्यालय परिसर (College Campus) में सुसज्जित सभागार बनाने की मांग रखी. शिक्षा मंत्री (Education Minister) प्रो. चन्द्रशखेर (Prof. Chandrashekhar) ने ऐसा करने का आश्वासन दिया.


इन्हें भी पढ़ें
मिलिये इस ‘लौकिक हनुमान’ से!
इसे सीतामढ़ी के लिए संयोग कहें या सौभाग्य, लोगों में हर्ष अपार है


उपस्थित थे कई प्रधानाचार्य
इस अवसर पर अनुग्रह नारायण कालेज, पटना के प्रधानाचार्य प्रो. एस पी शाही (Prof. S.P. Shahi), बीडी कालेज, पटना के प्रधानाचार्य प्रो. प्रवीण कुमार (Prof. Praveen Kumar), टीपीएस कालेज, पटना के प्रधानाचार्य डा. उपेन्द्र सिंह (Dr Upendra Singh), अनुग्रह नारायण सिंह कालेज, बाढ़ के प्रधानाचार्य प्रो. ध्रुव प्रसाद (Prof. Dhruv Prasad). बी एस कालेज, दानापुर के प्रधानाचार्य जितेन्द्र रजक (Jitendra Rajak), एस एम डी कालेज, पुनपुन के प्रधानाचार्य प्रो. रामकिशोर सिंह (Ramkishor Singh), रामलखन सिंह यादव कालेज, बख्तियारपुर के प्रधानाचार्य प्रो. अवधेश कुमार यादव (Prof. Awadhesh Kumar Yadav), आरपीएम कालेज, पटना सिटी की प्रधानाचार्य प्रो. सीता सिन्हा (Prof. Sita Sinha) आदि उपस्थित थे.

#TapmanLive

अपनी राय दें