अमेरिका में गूंजा परबत्ता का नाम : सम्मानित हुए विधायक
राजेश पाठक
13 नवम्बर, 2022
PATNA : इसे सौभाग्य ही कहा जायेगा कि बिहार (Bihar) में कुछ ऐसे जनप्रतिनिधि भी हैं जो राज्य (State) के विकास के लिए सदैव सजग रहते हैं. वैसे ही जनप्रतिनिधियों में परबत्ता (Parbatta) के जदयू (JDU) विधायक डा. संजीव कुमार भी हैं. वह हमेशा बिहार का विकास कैसे हो, औद्योगिक निवेश कैसे बढ़े, इसको लेकर चिंतित रहते हैं. हाल में अमेरिका (America) के न्यूजर्सी में एक समिट का आयोजन हुआ. जदयू विधायक डा. संजीव कुमार (Dr. Sanjeev Kumar) उसमें शामिल हुए. वहां मौजूद प्रवासी भारतीयों से उन्होंने बिहार में निवेश कर औद्योगिक विकास को रफ्तार देने की अपील की. बताया कि बिहार में उद्यमियों और उद्योगपतियों के लिए व्यवसाय बढ़ाने का बेहतरीन अवसर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ऐसे उद्यमियों के लिए पलक-पांवरे बिछाये रहते हैं.
खगड़िया में है बेहतर संभावना
अपने निर्वाचन क्षेत्र परबत्ता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि खगड़िया (Khagaria) में उद्योग लगाने के लिए डेढ़ सौ एकड़ भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर उपलब्ध है. उसे बियाडा को हस्तांतरित कर दिया गया है. वहां खाद्य प्रसंस्करण और कपड़ा उद्योग की व्यापक संभावना है. यह क्षेत्र मक्का और केला उत्पादन के मामले में काफी समृद्ध है. वहां स्टार्च प्लांट भी लगाये जा सकते हैं. बिहार में पर्याप्त संख्या में कुशल श्रमिक (Worker) हैं. रोजगार (Rojgar) की अनुपलब्धता के कारण रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में पलायित करते हैं. घर में रोजगार मिल जाने से उनकी समस्या का भी समाधान हो जायेगा. डा. संजीव कुमार के मुताबिक अमेरिका में बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) के जो उद्योगपति हैं, उन्होंने उनकी इस अपील पर गंभीरता दिखायी और परबत्ता में उद्योग लगाने की इच्छा भी जतायी है.
#TapmanLive