तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

गया: दोनों ही क्षेत्रों में है आमने-सामने का मुकाबला

शेयर करें:

संजय वर्मा
30 मार्च 2023

GAYA : बिहार विधान परिषद (BIHAR VIDHAN PARISHAD) के गया  शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (GAYA TEACHERS CONSTITUENCY) के चुनाव की तस्वीर अब लगभग साफ हो गयी है. आखिरी परिदृश्य में भी महागठबंधन के जदयू (JDU) प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह (SANJEEV SHYAM SINGH)और राजग के भाजपा (BJP) प्रत्याशी जीवन कुमार (JEEVAN KUMAR)के बीच आमने-सामने की टक्कर की स्थिति बनी हुई है. जीत किसकी होगी, इसका दावा कोई नहीं कर सकता. जहानाबाद निवासी अभिराम शर्मा संघर्ष को त्रिकोणीय बनाने के प्रयास में अब भी जुटे हैं. स्वजातीय मतों की गोलबंदी उनके पक्ष में तो है, पर पूर्व सांसद डा. सी पी ठाकुर (EX MP DR. C P THAKUR) ने एक पत्र जारी कर स्वजातीय शिक्षक मतदाताओं को भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मत डालने का अनुरोध किया है. इसका असर पड़ता दिख रहा है. तब भी यह असर परिणाम को कितना प्रभावित करता है, 05 अप्रैेल 2023 को पता चल पायेगा. इतना जरूर है कि उस पत्र के बाद स्वजातीय मतों की गोलबंदी में बिखराव होता नजर आ रहा है.

दोनों तरफ है संकट
जदयू उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह का हित यादव समाज के तीन निर्दलीय प्रत्याशियों- दिनेश प्रसाद, दिव्यांशु यादव और हृदय नारायण यादव की सक्रियता से प्रभावित होता दिख रहा है. इसी तरह निर्दलीय डी एन सिन्हा भाजपा प्रत्याशी जीवन कुमार के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. जीवन कुमार को इस संकट से उबारने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, विधान पार्षद शाहनवाज हुसैन, प्रो. नवल किशोर यादव आदि ने अपनी पूरी ताकत खपायी है. परिणाम क्या आता है, यह देखना दिलचस्प होगा. मतदान कल यानी 31 मार्च 2023 को है. कल ही गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव होगा. वहां मुख्य मुकाबला भाजपा के अवधेश नारायण सिंह और राजद के पुनीत कुमार के बीच है. मुकाबले के जो परिदृश्य हैं उसमें यह कहा जाये कि दोनों ही क्षेत्रों के परिणाम चौंकाने वाले निकल सकते हैं, तो वह हैरान करने वाली कोई बात नहीं होगी.

अपनी राय दें