तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

एमकेएस कालेज : नये प्रधानाचार्य ने संभाला पदभार

शेयर करें:

मदन मोहन ठाकुर
14 अप्रैल 2023

SITAMARHI : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) की अंगीभूत इकाई महाकवि कालिदास सूर्यदेव महाविद्यालय (MKS College), त्रिमुहान- चंदौना के नये प्रधानाचार्य (प्रभारी) डा. चंदेश्वर प्रसाद साहू (Dr. Chandeshwar Prasad  Sahu) ने गुरुवार को अपना पदभार संभाल लिया. पहले डा. फूलो पासवान (Dr- Phuloo Paswan) इस महाविद्यालय के प्रधानाचार्य थे. उनका तबादला घोघरडीहा के कालेज में हो गया. डा. चंदेश्वर प्रसाद साहू महिला महाविद्यालय, मधुबनी(Womens College, Madhubani) के वाणिज्य विभाग में प्राध्यापक थे. इनकी प्रशासनिक क्षमता और विद्वता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन्हें इस महाविद्यालय के प्रधानाचार्य पद का प्रभार सौंपा है.

महाविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, छात्रों और अभिभावकों ने इस पदस्थापना का स्वागत किया है. पदभार ग्रहण के वक्त प्रो. ममता पांडेय, प्रो. बबीता कुमारी,वरीय सहायक विजय मिश्र, प्रणव आनंद आदि मौजूद थे. महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेदकर (Dr. Bhim Rao Ambedkar) की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. चंदेश्वर प्रसाद साहू का कहना रहा कि बाबा साहेब अंबेदकर कलम के सच्चे सिपाही और वैचारिक क्रांति के प्रणेता थे. वह पढ़ते रहे, बढ़ते रहे और आखिरी सांस तक लड़ते रहे.

#Tapmanlive

अपनी राय दें