तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

रोहित शर्मा को है 25 छक्कों की जरूरत…

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
16 जुलाई‌ 2023
Mumbai : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में अब सिर्फ 25 छक्कों की‌ जरुरत है. सर्वाधिक छक्का लगाने वाले विश्व के‌ प्रथम खिलाड़ी‌ ‌का तमगा धारण करने के लिए. अभी यह कीर्तिमान वेस्टइंडीज़ के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम दर्ज है. 529 छक्के लगा चुके रोहित शर्मा इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. क्रिस गेल 553 छक्कों के साथ सिरमौर हैं. यहां यह जानने की जरूरत है कि क्रिस गेल ने 483 मैचों में इतने छक्के जड़े हैं, तो रोहित शर्मा ने 442 मैचों में.

भारत की ऐतिहासिक जीत
वेस्टइंडीज़ (West Indies) के खिलाफ वर्तमान टेस्ट‌ ऋंखला के प्रथम मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. लय बनाये रख और 2 छक्कों की मदद से उन्होंने 103 रनों की शतकीय पारी खेली. उसमें‌‌ 10 चौके और 02 छक्के जड़े थे टेस्ट क्रिकेट में यह रोहित शर्मा का 10वां शतक था. इस पहले‌ मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रनों से बड़ी ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इसमें 2 जोरदार छक्के लगाकर रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.


ये भी पढें :

पवित्र सावन माह को जानिये‌, कुछ इस दृष्टि से …‌!

मुंडेश्वरी धाम: ऐसा शायद ही कहीं होता होगा…

अमरुद तो हैं ही, उसके पत्ते भी हैं काफी….


पार कर लिया आंकड़ा
वह रिकार्ड है उन मैचों में छक्का जड़़ने का जिनमें भारतीय टीम (Indian Team) को जीत मिली. रोहित शर्मा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करयिर में ऐसे मैचों में 400 छक्कों का आंकड़ा पार कर लिया है. इस रूप में उनके खाते में 401 छक्के दर्ज हैं. ‌ 400 छक्कों के इस आंकड़े को पार करने वाले रोहित शर्मा पहले खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान (Pakistan) के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) 299 छक्कों के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल 276 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

यह‌ है उपलब्धियां
रोहित शर्मा की उपलब्धियों पर गौर करें तो वह अब तक 51 टेस्ट, 243 वनडे और 148 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. टेस्ट की 86 पारियों में उन्होंने 45.97 की औसत से 3540 रन बनाये हैं. वनडे में 48.63 की औसत से 9825 और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 31.32 की औसत एवं 139.24 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाये हैं. तीनों ही प्रारूप में उनके बल्ले से अब तक 44 शतक और 91 अर्धशतक निकल चुके हैं.

#tapmanlive

अपनी राय दें