तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

देवघर में खुला संताल परगना का पहला निजी विश्वविद्यालय

शेयर करें:

विजय कुमार राय
22 जुलाई 2023

Deoghar : बाबा नगरी देवघर में संताल परगना (Santal Pargana) का पहला निजी विश्वविद्यालय खुला है- दुर्गा सोरेन यूनिवर्सिटी (Durga Soren University). यह शिवम ट्रस्ट (Shivam Trust) का शैक्षिक संस्थान है. सितम्बर 2023 से वहां पठन-पाठन शुरू हो जायेगा. इस विश्वविद्यालय में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, युजीपीजी, पीएचडी तक की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध होगी. क्षेत्र के गरीब तबके के छात्र भी इससे लाभ उठायेंगे. शिवम ट्रस्ट के डायरेक्टर संत कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बजाप्ते प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी.

कई पाठ्यक्रम
विश्वविद्यालय के सलाहकार एएस कालेज (AS College) के पूर्व प्राचार्य प्रो. नागेश्वर शर्मा  (Prof. Nageshwar Sharma) ने बताया कि इस विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, नर्सिंग एण्ड पारा मेडिकल, मैनेजमेंट, आर्ट्स एण्ड कामर्स, एप्लायड साइंस, योगा, होटल मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, जर्नलिज्म, कम्पयुटर एप्लीकेशन, लाइब्रेरी साइंस, आईटीआई, ब्यूटी एण्ड वेलनेस क्लिनिकल, न्यूट्रिशन, फायर एण्ड सेफ्टी मैनेजमेंट की पढ़ाई होगी.


ये भी पढें :
देवघर: कांवरियों को नहीं होगी इस बार यह परेशानी

विपक्षी एकजुटता : एक हुए हैं तो अलग होंगे ही, यही है उनका चरित्र !


सुविधाएं मिलेंगी
इस अवसर पर डा. (प्रो.) पशुपति राय, प्रो. रामनंदन सिंह, रवि केसरी आदि मौजूद थे. संत कुमार गुप्ता के मुताबिक प्राइवेट यूनिवर्सिटी होने के बावजूद इसमें अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को सरकारी कालेजों की तरह छात्रवृत्ति एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. प्रेस कांफ्रेंस में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता सुरेश साह (Suresh Sah) भी मौजूद थे. उनका कहना रहा कि यह संताल परगना के लिए गौरवान्वित होने की एक बड़ी उपलब्धि है.

#tapmanlive

अपनी राय दें