तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

उसके लिए एटीएम ही है 25 करोड़ का यह मुर्राह भैंसा!

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
12 अक्तूबर 2023

New Delhi : शानो शौकत वाले लोग भौतिक सुख- सुविधाओं के अलावा आधुनिकता आधारित शौक पर करोड़ों खर्च कर देते हैं. पर, पशुओं और पक्षियों के शौक पर करोड़ों में बड़ी रकम खर्च करने वाले विरले ही हुआ करते हैं. अपने देश में कुछ ऐसे ‘रईस’ हैं जो इस अनूठे शौक पर करोड़ों खर्च कर रहे हैं. वैसे जुनूनी लोगों में हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) के नरेंद्र सिंह भी एक हैं जिन्होंने मुर्रा नस्ल का भैंसा पाल रखा है. इस भैंसे का नाम उन्होंने ‘शहंशाह’ रखा है. जानकार बताते हैं कि यह भारत (India) का ही नहीं , विश्व का सबसे महंगा भैंसा (buffalo) है. इसकी कीमत 25 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी है. लेकिन, नरेन्द्र सिंह इसे किसी दूसरे के हाथ बेचने को तैयार नहीं हैं. इसलिए कि ‘शहंशाह’ उनके लिए एटीएम (ATM) की तरह है. उससे मोटी कमाई होती है. कमाई इस रूप में होती है कि भैंसे से एक महीने में 4 बार वीर्य (Semen) निकाला जाता है. उससे लगभग 800 डोज तैयार होती है. बाजार में कीमत 300 रुपये प्रति डोज है. यानी प्रति माह लगभग ढाई लाख की कमाई होती है. ‘शहंशाह’ की लंबाई 15 फीट तथा ऊंचाई 6 फीट बतायी जाती है.


ये भी पढें :
इन्हीं के लिए लिखा गया था बाप बड़ा न भैया…!
यह भी रहा बर्बादी का एक बड़ा कारण
अपराध में धंसा पांव, उजड़ गया ठांव!


‘भैंसों की रानी’ है यह
हरियाणा में ही हैं कर्मवीर. उनके पास भी मुर्रा नस्ल (Murrah breed) का भैंसा है. नाम है ‘युवराज’. उसकी भी कीमत कम नहीं है. 2017 में ‘युवराज’ की बोली 7 करोड़ रुपये लगायी गयी थी , जो 2022 में 9 करोड़ तक पहुंच गयी थी. इसका वजन लगभग 15 क्विंटल है. लंबाई 9 फुट व ऊंचाई 6 फुट है. हरियाणा के ही भिवानी जूई गांव (Bhiwani Jui Village) निवासी संजय के पास धर्मा नाम की भैंस है. कीमत 46 लाख रुपये लग चुकी है. संजय 61 लाख रुपये से कम में बेचने को तैयार नहीं है. धर्मा मुर्रा नस्ल की भैंस है, जो 15 लीटर दूध प्रतिदिन देती है. सुन्दरता में भी उसका कोई मुकाबला नहीं है. वह कई पशु सौंदर्य प्रतियोगिता जीत चुकी है. हरियाणा में उसे ‘भैंसों की रानी’ कहा जाता है.

#Tapmanlive

अपनी राय दें