तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

दिन बहुरने वाले हैं विश्वविद्यालयों के‌ अतिथि सहायक प्राध्यापकों के!

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
18 फरवरी 2024

Patna : प्रदेश युवा जदयू के उपाध्यक्ष डा० जोहा सिद्दीकी और इस्मत जहां ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में वर्षों से कार्यरत अतिथि शिक्षकों के सेवा समंजन के संबंध में आवदेन (Application) दिया. उसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मापदंड पर विश्वविद्यालयों में नियुक्त हजारों अतिथि सहायक प्राध्यापक विगत कई वर्षों से उच्च शिक्षा (Higher Education) के‌ क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इससे उच्च शिक्षा में गुणवत्ता आ रही है. इसके बावजूद इनके सेवा समंजन के संबंध में सरकार (Government) द्वारा कोई समुचित निर्णय नहीं लिये जाने के कारण इन्हें अपना भविष्य (Future) असुरक्षित महसूस हो रहा है.

नियमित सहायक प्राध्यापक बहाल
गौर करने वाली बात है‌ कि अतिथि सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति उसी प्रक्रिया के तहत हुई है जिस पर अभी नियमित सहायक प्राध्यापक बहाल हो रहे हैं. इस भेदभाव के कारण इन्हें कर्तव्य निर्वहन में कठिनाई हो कठिनाई हो रही है. आवेदन में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Quality Education) दे रहे इन अतिथि सहायक प्राध्यापकों को उनके कार्य के अनुरूप भविष्य को 65 वर्ष की उम्र तक सुरक्षित किया जाये ताकि ये पूरे मनोयोग से उच्च शिक्षा को अपना शत प्रतिशत देते रहें. युवा जदयू (JDU) के उक्त नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने‌ मुद्दे को गंभीरता से सुना और बगल में जमे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को समाधान निकालने के लिए निर्देशित किया. शिक्षा मंत्री का रुख भी सकारात्मक (Positive) दिखा.

#Tapmanlive

अपनी राय दें