बाबा सिद्दिकी : हृदयहीनता की हद कर दी शाहरुख खान ने!
विष्णुकांत मिश्र
21 नवम्बर 2024
Mumbai : बाबा सिद्दिकी (Baba Siddiki) की हत्या (Murder) के बाद इस बात की चर्चा खूब हो रही है कि उन्होंने करीब पांच वर्षों से एक-दूसरे से मुंह फुला रखे हिन्दी फिल्मों के बादशाह शाहरूख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) में फिर से दोस्ती करा दी थी. इससे उनकी साख और धाक कुछ अधिक जम गयी थी. बात 2008 की है. चर्चित फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Kaitareena Caf) के जन्म दिवस पर आयोजित पार्टी में शाहरूख खान और सलमान खान भी आमंत्रित थे. दोनों के बीच वहीं किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. बात क्या थी, इसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है. वैसे, कुछ लोग कैटरीना कैफ का नाम लेते हैं.
टूट गयी थी दोस्ती
जो हो, उस झगड़े के बाद शाहरूख खान और सलमान खान एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते थे. शक्ल नहीं देखने-दिखाने के प्रति सतर्कता भी बरतते थे. ऐसी स्थिति तकरीबन पांच वर्षों तक रही. पानी नाक से गुजरने लगा तब बाबा सिद्दिकी ने पहल की. वह रमजान में हर साल इफ्तार का आयोजन करते थे. 2013 में भी उन्होंने इसका आयोजन किया था. उसमें शाहरूख खान को भी बुलाया था और सलमान खान को भी. अलग-अलग दोनों पहुंचे भी. पहले शाहरूख खान आये. उन्हें सलमान खान के पिता सलीम खान (Saleem Khan) के बगल में बैठा दिया गया. दोनों बातचीत में मशगूल थे तभी सलमान खान पहुंच गये. दूरियां खुद-ब-खुद मिट गयीं. बाबा सिद्दिकी ने गले लगाकर दोनों का एक साथ स्वागत किया. दोनों के तमाम गिले-शिकवे वहीं खत्म हो गये.
ये भी पढ़ें :
बाबा सिद्दिकी: बस लगाव भर था गोपालगंज के पैतृक गांव से
बाबा सिद्दिकी : लगाते थे कभी फास्ट फूड का ठेला
बाबा सिद्दिकी : ऐसे कायम हुआ रुतबा मुम्बई की राजनीति में
बाबा सिद्दिकी: शराफत पर हैं कई दाग!
घर से निकले ही नहीं!
फिर जो दोस्ती का नवीकरण हुआ वह मिसाल बन गयी. शाहरूख खान और सलमान खान में बाबा सिद्दिकी के प्रति सम्मान का भाव आसमान जैसा हो गया. लेकिन, बाबा सिद्दिकी की हत्या पर शाहरुख खान ने जो हृदयहीनता दिखायी, उसकी आलोचना हर कोई कर रहा है. धमकी-दर-धमकी झेल रहे सलमान खान सहानुभूति जताने अस्पताल और घर, दोनों जगह गये. संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी गये. पर, कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई (Lorens Bishnoee) की खूंख्वारियत से खौफ खाये शाहरुख खान घर से निकले ही नहीं.
#Tapmanlive