बाबा सिद्दिकी : न कोई दुश्मनी और न धमकी, तो फिर हत्या क्यों?
विष्णुकांत मिश्र
23 नवम्बर 2024
Mumbai: सवाल यह कि बाबा सिद्दिकी की हत्या में वाकई लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है? यदि है, तो उसने ऐसा क्यों किया? यानी हत्या की वजह क्या है? सवाल का आधार यह कि बाबा सिद्दिकी (Baba Siddiki) की लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह से कभी कोई दुश्मनी नहीं रही. उसने उन्हें कभी धमकी नहीं दी. तो क्या सिर्फ इस वजह से उनकी हत्या कर दी गयी कि वह लॉरेंस बिश्नोई के तथाकथित दुश्मन सलमान खान (Salman Khan) के दोस्त थे? हो सकता है सच यही हो, पर यह आम गले में नहीं उतरता है. हत्या की जांच की दिशाएं और भी हैं. परन्तु, फिलहाल यह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर केन्द्रित है. जांच का महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि बाबा सिद्दिकी को मौत क्यों दी गयी?
हो सकती है खूनी प्रतिक्रिया
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) का मानना है कि देश की आर्थिक राजधानी में लॉरेंस बिश्नोई के आतंक का सिक्का जमाने के लिए जोखिम भरी इस वारदात को अंजाम दिया गया.14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के घर गैलेक्सी (Glaxy) पर हुई फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस की जांच का निष्कर्ष भी ऐसा ही कुछ था. समझ यह कि बाबा सिद्दिकी का महाराष्ट्र (Maharastra) की सत्ता और सियासत में दबदबा था ही, फिल्म जगत में भी उतना ही रसूख था. ऐसी ही बड़ी हस्ती का खून बहा लॉरेंस बिश्नोई गिरोह मुंबई में अपने ‘आतंक राज’ की बुनियाद डाल सकता था. उसने वैसा किया. बहरहाल, वास्तव में बाबा सिद्दिकी की हत्या का मकसद ऐसा ही कुछ है, तो अंडरवर्ल्ड (Underworld) में इस पर खूनी प्रतिक्रिया की आशंका को कतई खारिज नहीं किया जा सकता.
#Tapmanlive