तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

लंगट सिंह महाविद्यालय : है उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था

शेयर करें:

मदन मोहन ठाकुर
30 जनवरी 2025
Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में स्थापित लंगट सिंह महाविद्यालय (Langat Singh College) का देश के गिने-चुने प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों (Educational Establishments) में महत्वपूर्ण स्थान है. भीम राव अंबेदकर बिहार विश्वविद्यालय (Bhim Rao Ambedkar Bihar University) की इस अंगीभूत इकाई की अपनी अलग गरिमा है, ऐतिहासिक पहचान है. एलएस कालेज (L S College) के नाम से ज्यादा ख्यात इस महाविद्यालय में वर्तमान में 61 वें प्राचार्य के तौर पर प्रशासनिक खूबियों से परिपूर्ण डा. ओमप्रकाश राय (Dr. O.P. Rai) पदस्थापित है. उनकी विद्वता और दक्षता का अधिकाधिक लाभ महाविद्यालय को उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 22 जून 2018 को प्राचार्य के रूप में उनकी पदस्थापना की थी.

महाविद्यालय का चहुंमुखी विकास
स्वर्ण पदक (gold medal) प्राप्त डा. ओमप्रकाश राय बिहार लोक सेवा आयोग(Bihar Public Service Commission) के सदस्य रह चुके है. अब तक के छह वर्षीय प्राचार्य कार्यकाल में इन्होंने समर्पित भाव से दायित्व निर्वहन कर महाविद्यालय का चहुंमुखी विकास करा दिया है. उनकी पल-पल प्रखरता, प्रेरणा प्रवाहक प्रोत्साहन, अभंग आग्रह और मर्मस्पर्शी मंत्रणा ने महाविद्यालय में उत्कृष्ट पठन-पाठन, अनुशासन एवं सद्भावपूर्ण वातावरण बना रखा है.

बरकरार है प्राचीन गौरव
छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की समान समझ है कि डा. ओमप्रकाश राय के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय परिवार को एक खास किस्म की ऊर्जा प्राप्त है, जिसके बल पर इसका प्राचीन गौरव बरकरार है. उनकी यह खासियत भी काबिल-ए-तारीफ है कि महाविद्यालय के सौन्दर्याकरण, संसाधनों एवं संरचनाओं में जरूरत के मुताबिक बदलाव लाते रहते है. इससे छात्र-छात्राओं (students) को किसी तरह की असुविधा नहीं होती है.

गणतंत्र दिवस समारोह
महाविद्यालय में सुसज्जित लाइब्रेरी एवं लेबोरेट्री हैं.सीसीटी कैमरे के सहारे वह चतुर्दिक नजर रखते हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति (Vice Chancellor) डा- दिनेश चन्द्र राय (Dr. Dinesh Chandra Rai) के मार्गदर्शन एवं सुझावों के अनुपालन में हर वक्त तत्पर रहते हैं. इधर 76वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए प्रो. ओमप्रकाश राय ने उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया. इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय परिसर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को नमन किया.

#tapmanlive

अपनी राय दें