तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

श्री राधा कृष्ण गोयनका कालेज : खुशी मिली इतनी कि…

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
07 फरवरी 2025

Sitamarhi : सीतामढ़ी में स्थापित श्री राधा कृष्ण गोयनका कालेज (Shri Radha Krishna Goenka College) फिर से विकास की पटरी पर आ रहा है. इस महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन में ग्रेड की बहुत अधिक जरूरत थी. देर से ही सही, नैक मूल्यांकन (NAAC assessment) में इसे बी ग्रेड प्राप्त हुआ. इसके लिए मुकम्मल तैयारी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. रामनरेश पंडित रमण ने अपने कार्यकाल में की थी, संयोग ऐसा हुआ कि तैयारी के बीच ही उनका तबादला मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के मोतीपुर (Motipur) स्थित जीवछ महाविद्यालय (Jivach College) में हो गया. परिणामस्वरूप श्री राधा कृष्ण गोयनका कालेज को नैक मूल्यांकन में बी ग्रेड की उपलब्धि का श्रेय वर्तमान प्राचार्य डा. तरुणेश्वर प्रसाद सिंह (डा. टी पी सिंह) को मिल गया.

हो रही है सराहना
हालांकि, उसी दौरान डा. टी पी सिंह (Dr. T. P. Singh) के तबादले का भी आदेश बिहार विश्वविद्यालय से निर्गत हो गया था. परन्तु, बाद में नैक मूल्यांकन टीम के आगमन एवं इनकी वरीयता को ध्यान में रख तबादला आदेश रद्द कर दिया गया. नैक मूल्यांकन टीम कालेज में आयी. तमाम व्यवस्थाओं को देख संतुष्ट हुई और महाविद्यालय को नैक मूल्यांकित बी ग्रेड का दर्जा मिल गया. इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य डा. तरुणेश्वर प्रसाद सिंह की खूब सराहना हो रही है.

#Tapmanlive

अपनी राय दें