तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

दिल्ली और भाजपा : बन गयी सरकार, कटे-कटे रहे नीतीश कुमार!

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
20 फरवरी 2025

New Delhi : दिल्ली में भाजपा की सरकार (BJP government in Delhi) सत्ता में आ गयी. चौंकानेवाले निर्णय के तहत सत्ता की कमान रेखा गुप्ता को मिल गयी. ऐतिहासिक रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में आयोजित शपथग्रहण समारोह (Shapathagrahan Samaroh) में रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में‌ शामिल प्रवेश वर्मा (Pravesh Verm) को उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Ministe) पद से संतोष करना पड़ा.

बनाये गये थे तीन मंच
प्रवेश वर्मा ने नयी दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) क्षेत्र में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (AAP supremo Arvind Kejriwal) को परास्त किया था. इस कारण संभावित मुख्यमंत्री के तौर पर उनके नाम की कुछ अधिक चर्चा थी. रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) की जीत शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र (Shalimarbagh Assembly Constituency) में हुई. वहां उन्होंने दिल्ली विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष वंदना कुमारी (Vandana Kumari) को शिकस्त थी. शपथग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में तीन मंच बनाये गये थे. एक मंच पर विभिन्न संप्रदायों के धर्म गुरु और अन्य प्रमुख संत विराजमान थे. बीच के मंच पर मुख्यमंत्री और मंत्रियों को शपथ दिलाने की व्यवस्था की गयी थी.

पंकज कुमार सिंह भी बने मंत्री
इसी मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (JP Nadda), दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Verendra Sachdeva) तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) को छोड़ भाजपा (BJP) और राजग (NDA) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री आसीन थे. जदयू का प्रतिनिधित्व पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा (Sanjay Jha) ने किया. तीसरे मंच पर एनडीए के तमाम नेता और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ छह मंत्रियों ने भी शपथ ली. उनमें बिहारी मूल के पंकज कुमार सिंह (Pankaj Kumar Singh) भी शामिल हैं, जो विकासपुरी से विधायक चुने गये हैं.

#Tapmanlive

अपनी राय दें