तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

उत्तरप्रदेश : मंत्रियों और अधिकारियों में टकराव….संकट में योगी सरकार

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
05 मार्च 2025

Lucknow : उत्तरप्रदेश की सरकार (Government of Uttar Pradesh) में मंत्रियों और अधिकारियों के बीच बढ़ रहा टकराव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है. राजनीतिक हलकों में इसे मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच भरोसे की कमी के रूप में देखा जा रहा है. विपक्षी दल (Opposition Party) तो अंगुलियां उठा ही रहे हैं, मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) में सत्ता के विकेन्द्रीकरण को लेकर भाजपा नेताओं-कार्यकर्त्ताओं के एक तबके में भी असंतोष दिख रहा है.

अनियमितता बरतने का आरोप
योगी आदित्यनाथ के लिए परेशानी की बात यह है कि मुख्यमंत्री के वर्तमान कार्यकाल में अब तक तकरीबन आधा दर्जन मंत्रियों ने सरकारी अधिकारियों को निशाने पर लिया है. इस रूप में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla) का नाम भी जुड़ गया है. प्रतिभा शुक्ला ने विभाग में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर एकीकृत बाल विकास योजना के निदेशक को पत्र लिखा है. उसमें कहा गया है कि एक जिला कार्यक्रम अधिकारी और उनके मातहत कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं की भर्ती में अनियमितता बरत रहे हैं.

सवाल उठाने वाली सातवीं मंत्री
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर सवाल उठाने वाली प्रतिभा शुक्ला सातवीं मंत्री हैं. उनसे पहले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak), मंत्री आशीष पटेल (Ashish Patel) और संजय निषाद (Sanjay Nisad), स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Prasad Singh), राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) अलग-अलग समय में अधिकारियों के कार्यकलापों पर सवाल उठा चुके हैं. कुछ समय पूर्व आशीष पटेल (Ashish Patel) ने उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना निदेशक शिशिर सिंह (Shishir Singh) और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार सिंह (Mrityunjay Kumar Singh) पर उनके खिलाफ झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगाया था.


ये भी पढ़ें :

दिल्ली और भाजपा : बन गयी सरकार, कटे-कटे रहे नीतीश कुमार!

दिल्ली का दंगल : गुस्सा अपार‌ तब भी मिल गयीं सीटें चार!

मुस्लिम विधानसभा क्षेत्र : भाजपा की लहर, नहीं ढा सकी कहर…


पुलिस‌ को दी खुली चुनौती
आशीष पटेल ने उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल के प्रमुख अमिताभ यश (Amitabh Yash) को खुली चुनौती दी थी- ‘अगर हिम्मत है तो सीने पर गोली मारो.’ आशीष पटेल से पहले उनकी पत्नी केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने भी योगी आदित्यनाथ को अपने तेवर दिखाये थे. पत्र लिखकर सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रक्रिया का अनुपालन नहीं होने का आरोप लगाया था.

#Tapmanlive

अपनी राय दें