बेगूसराय में महागठबंधन : फंस रहीं सींगें वामदलों की!
विनोद कर्ण
08 मार्च 2025
Begusarai : बेगूसराय जिले में महागठबंधन से जुड़ा दूसरा रोचक किस्सा यह है कि बछवाड़ा (Bachhwara) में भाकपा (CPI) और कांग्रेस (Congress) के बीच तलवारें खींची हैं तो मटिहानी (Matihani) में भाकपा (CPI) व माकपा (CPI-M) की सींगें फंस गयी-सी दिखती हैं. 2020 में महागठबंधन में मटिहानी की सीट माकपा के हिस्से में गयी थी. उम्मीदवारी पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह (Rajendra Prasad Singh) को मिली थी. त्रिकोणीय मुकाबले में वह तीसरे स्थान पर अटक अवश्य गये थे, पर विजयी उम्मीदवार से महज 765 मत ही पीछे रह गये थे. जीत उस वक्त के लोजपा प्रत्याशी (LJP candidate) राजकुमार सिंह (Rajkumar Singh) की हुई थी जो बाद में जदयू में शामिल हो गये.
माकपा का जनाधार नहीं
राजकुमार सिंह को 61 हजार 364 मत मिले थे तो एनडीए (NDA) के तब के जदयू (JDU) उम्मीदवार नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह (Narendra Kumar Singh alias Bogo Singh) को 61 हजार 031 और महागठबंधन (Mahagathbandhan) के माकपा उम्मीदवार राजेन्द्र प्रसाद सिंह को 60 हजार 599 मत. 2020 की उपलब्धि को आधार बना माकपा 2025 के लिए भी अपनी दावेदारी ठोक रही है. चर्चाओं के मुताबिक भाकपा यह कह उसकी दावेदारी को नकार रही है कि मटिहानी में उसका (माकपा) कोई जनाधार नहीं है. 2020 में उसे जो मत मिले उसका अधिकांश भाकपा व राजद का था.
टाली जा सकती है तकरार
कहते हैं कि भाकपा इस बार मटिहानी से अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है. दावेदारी जम गयी तब अनिल अंजान (Anil Anjan) को भाकपा की उम्मीदवारी मिल सकती है. उधर, माकपा की दावेदारी पर कोई आंच नहीं आयी तब उम्मीदवारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह को ही मिलेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है. विकल्प के रूप में जिला पार्षद माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह (Anjani Kumar Singh) के नाम की खूब चर्चा हो रही है. बहरहाल, संभावना यह जतायी जा रही है कि मटिहानी की सीट भाकपा को देकर तकरार टाली जा सकती है. उस क्षेत्र में भाकपा के अनिल अंजान को सशक्त उम्मीदवार माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें :
महागठबंधन और कांग्रेस : बेगूसराय में कौन…अमिता भूषण या कन्हैया कुमार?
बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र : महागठबंधन… बगावत का खतरा
बाजपट्टी और राजद : इनका है मजबूत जनाधार…
नीतीश कुमार लाचार : कमान संभालेंगे निशांत कुमार?
मटिहानी में आमने- सामने
रही बात माकपा के राजेन्द्र प्रसाद सिंह की तो उन्हें विधान परिषद की सदस्यता की आश्वस्ति से संतुष्ट किया जा सकता है. भाकपा और माकपा की अलग-अलग दावेदारी के बीच एक चर्चा यह भी हो रही है कि मटिहानी में आमने-सामने का मुकाबला हो, इसके लिए 2020 में दूसरे स्थान पर रहे पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को राजद (RJD) अपना प्रत्याशी बना सकता है. बोगो सिंह 2025 का भी चुनाव लड़ेंगे, यह तय है.
अभी खुलासा नहीं
लेकिन, अभी इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है कि निर्दलीय लड़ेंगे या किसी दल का उम्मीदवार बन जायेंगे. बोगो सिंह क्या करते हैं क्या नहीं, यह वक्त बतायेगा. फिलहाल इतना अवश्य कहा जा सकता है कि समीकरण जो बने, मटिहानी का परिणाम बहुत कुछ बोगो सिंह के ही रूख पर निर्भर करेगा.
#Tapmanlive