तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

सीतामढ़ी : जानीपुर गौरवान्वित है अपने दो युवा उद्यमियों से

शेयर करें:

मदनमोहन ठाकुर
09 मार्च 2025

Sitamarhi : अखिलेश कुमार ‘कुन्नू’ और मुकेश कुमार सीतामढ़ी जिले के नानपुर प्रखंड (Nanpur Block) के जानीपुर गांव के ऐसे युवा उद्यमी हैं जिन्होंने गांव में ही अलग-अलग सैकड़ों लोगों को रोजी-रोजगार उपलब्ध करा रखा है. उनके इस उद्यम की चतुर्दिक सराहना हो रही है. अखिलेश कुमार ‘कुन्नू’ जानीपुर ग्राम पंचायत (Janipur Gram Panchayat) के मुखिया हैं. इस दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए उन्होंने पंचायत के गरीब-गुरबों के दिलों में सम्मानजनक (Respectable) स्थान बना लिया है.

दूसरी बार भी मुखिया
अखिलेश कुमार ‘कुन्नू (Akhilesh Kumar ‘Kunnu’) पहली बार 2016 में मुखिया निर्वाचित हुए थे. जनहित के कार्यों को धरातल पर उतारने की वजह से लोकप्रियता उनकी ऐसी कायम हो गयी कि 2021 में भी पंचायत के मतदाताओं ने उन पर भरोसा अखंड बनाये रख दोबारा मुखिया पद पर उन्हें आसीन करा दिया. अखिलेश कुमार ‘कुन्नू’ नानपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष भी हैं. जनसरोकारों को लेकर आवाज उठाना इनकी फितरत है.

भाजपा के बड़े नेताओं में हैं शामिल
अखिलेश कुमार ‘कुन्नू’ तीन भाई हैं. सबमें आपसी प्रेम है. शिक्षित परिवार है. पंचायत की राजनीति से ऊपर उठ अखिलेश कुमार ‘कुन्नू’ भाजपा से जुड़ उसकी राजनीति भी करते हैं. सीतामढ़ी जिला भाजपा (BJP) के बड़े नेताओं में इनका भी नाम शुमार है. एनडीए में बाजपट्टी (Bajpatti) की सीट भाजपा के हिस्से में गयी तो उसकी उम्मीदवारी इन्हें मिल सकती है, ऐसा विश्लेषकों का मानना है. आधार यह भी कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इन्होंने एनडीए (NDA) के जदयू (JDU) प्रत्याशी देवेश चन्द्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) की जीत के लिए एड़ी-चोटी एक कर दी थी. देवेश चन्द्र ठाकुर की जीत हुई भी.

करते हैं जय-जय
स्थानीय लोगों की मानें तो राजनीतिक क्षेत्र के अलावा प्रशासनिक महकमे में भी इनकी अचछी पैठ है. इनके भाई और भतीजा उच्चपदस्थ अधिकारी हैं. इसके बाद भी सामाजिक कार्यों में गहरी रुचि रखते हैं. अखिलेश कुमार ‘कुन्नू’ जानीपुर में ईंट भट्ठा उद्योग लगाकर सैकड़ों लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं. रोजगार पाने वाले इनकी जय- जय करते हैं.


ये भी पढ़ें :

हसनपुर : हिमांशु परिवार… जागृत हो रही विरासत!

बेगूसराय में महागठबंधन : फंस रहीं सींगें वामदलों की!

बाजपट्टी और राजद : इनका है मजबूत जनाधार…


धान का समुचित मूल्य
इसी जानीपुर गांव के हैं मुकेश कुमार. उन्होंने भी गांव में अत्याधुनिक राइस मिल (Rice Mill) की स्थापना कर सैकड़ों लोगों को रोजी-रोटी उपलब्ध करा रखी है. महत्वपूर्ण बात यह है कि कई लोगों का जीवनयापन राइस मिल से निकलने वाली खखरी के चावल से हो रहा है. किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्ति मिल गयी है. गांव में ही उन्हें धान का समुचित मूल्य मिल जा रहा है. राइस मिल में प्रति दिन सौ टन कतरनी (katarane) एवं मंसूरी (Mansoori) चावल का उत्पादन होता है.

सांसद ने किया सम्मानित
मुकेश कुमार की दानशीलता की भी खूब चर्चा है. जानकारों के मुताबिक स्थानीय वृद्धाश्रम (Old Age Home) को यह प्रति माह डेढ़ क्विंटल चावल उपलब्ध कराते हैं. इसी दानशीलता के लिए सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर ने मुकेश कुमार को सम्मानित किया है. प्रबुद्ध जनों ने इस सम्मान के लिए उन्हें बधाई दी है.

#Tapmanlive

अपनी राय दें