तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

सभापति के नये आवास में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
20 मार्च 2025

PATNA : बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awadhesh Narayan Singh) नये सरकारी आवास में आ गये. इस उपलक्ष्य में बुधवार को उनके देशरत्न मार्ग (Deshratna Marg) स्थित नये आवास संख्या-तीन में स्वादिष्ट भोजन के इंतजाम के साथ मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. नृत्य-संगीत से लोग आनंदित हुए. साढ़े पांच बजे सबसे पहले मुख्यमंत्री (Chief Minister) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का आगमन हुआ. लेकिन, अवधेश नारायण सिंह को शुभकामना दे वह विदा हो गये.

भजन और भोजन 
विधानसभा (Assembly) के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव (Nand Kishor Yadav), उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) सम्राट चौधरी (Samarat Choudhary) एवं विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha), विधान परिषद के उपसभापति डॉ. रामवचन राय, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen), नगर विकास मंत्री (Urban Development Minister) जीवेश कुमार (Jeevesh kumar) आदि की मौजूदगी में तमाम लोगों ने भजन और भोजन दोनों का लुफ्त उठाया. उपस्थित अन्य गण्यमान्य लोगों में विधान पार्षद सर्वेश कुमार, प्रो. संजय कुमार सिंह, घनश्याम ठाकुर, सुनील कुमार सिंह, रेखा कुमारी, निवेदिता सिंह, मुन्नी देवी आदि शामिल थे.

#Tapmanlive

अपनी राय दें