तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

पटना पुस्तक महोत्सव : सात दिवसीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजन

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
20 मार्च 2025

PATNA : राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (National Book Trust) की ओर से शुक्रवार 21 मार्च 2025 से स्थानीय गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में सात दिवसीय पटना पुस्तक महोत्सव (Patna Book Festival) आयोजित होगा. 27 मार्च 2025 तक चलने वाले इस महोत्सव में 300 स्टॉल लगाये गये हैं. उनमें संपूर्ण भारत के प्रकाशकों एवं प्रदर्शकों (Publishers & Exhibitors) की विस्तृत श्रृंखला दिखेगी. इन स्टॉलों पर देशभर की भाषाओं, विधाओं, लेखकों एवं भौगोलिक क्षेत्रों से पुस्तकों का प्रदर्शन किया जायेगा.

बच्चों का कोना : विशेष आकर्षण
सात दिवसीय महोत्सव का विशेष आकर्षण बच्चों का कोना होगा. उसमें प्रतिदिन मजेदार गतिविधियों, कार्यशालाओं और बच्चों के लिए तैयार किये गये सत्रों जैसे कठपुतली, कथावाचन, कविता, रंगमंच (Theater) आदि से गुलजार रहेगा. अन्य आकर्षणों में मधुबनी (Madhubani) की पारंपरिक कला से संबंधित कार्यशाला, युवा कवि-सत्र (Young Poets Session) तथा 22 मार्च को बिहार दिवस समारोह (Bihar Day Celebration) पर आधारित कला प्रतियोगिता (Art Competition) शामिल हैं. 23 मार्च को नांलदा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कवि व हास्य अभिनेता (Poet and Comedian) शंभु शिखिर जैसे कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी.

#Tapmanlive

अपनी राय दें