नमो मेंहदी : भागलपुर में स्वागत की ऐसी भी है तैयारी
अतीश दीपंकर
23 फरवरी 2025
Bhagalpur : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए मेंहदी की रस्म अदायगी! है न चौंकने वाली बात. भागलपुर में एनडीए (NDA) की महिला नेताओं ने ऐसा ही कुछ किया है. प्रधानमंत्री 24 फरवरी 2025 यानी सोमवार को भागलपुर आयेंगे. उनकी इस यात्रा का आधिकारिक उद्देश्य प्रधानमंत्री (Prime Minister) किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को 19वें किस्त की सौगात देना है. पर, राजनीतिक हल्कों में इसे बिहार विधानसभा के 2025 के चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. एनडीए के चुनाव अभियान की अघोषित शुरुआत माना जा रहा है.
अविस्मरणीय बनाने की तैयारी
वैसे तो प्रत्यक्ष रूप में यह सरकारी आयोजन (Government Event) है, पर इसे अधिकाधिक सफल बनाने के लिए एनडीए ने भी अपनी ताकत झोंक रखी है. भागलपुर में इस बाबत घटक दलों के प्रदेश स्तरीय नेताओं की कई बैठकें हुईं, रणनीति बनायी गयी. यह सब तो है, दिलचस्प बात यह भी है कि प्रधानमंत्री के स्वागत को अविस्मरणीय बनाने की तैयारी एनडीए की महिला नेताओं ने भी कर रखी है. इसी क्रम में शुक्रवार को ‘मातृशक्ति एनडीए’ के संयोजन में ‘नमो मेहंदी’ (Namo Mehndi) कार्यक्रम आयोजित किया गया.
मेहंदी से कमल फूल
इस अनूठे कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ताओं ने अपनी हथेलियों पर मेहंदी से कमल फूल (Lotus) बनाया और नरेंद्र मोदी लिखा. इस रूप में प्रधानमंत्री का स्वागत करने की तैयारी कर रखीं महिला नेताओं का कहना रहा कि नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की है. इसलिए भी इस विशिष्ट तरीके से उनका स्वागत किया जायेगा.
#Tapmanlive