नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन में फ्रेसर पार्टी
तापमान लाइव ब्यूरो
16 फरवरी 2025
Patna : पटना के अगम कुआं (Agam Kuan) स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एण्ड रिसर्च (National Institute of Health Education and Research) के प्रांगण में रविवार को संस्थान के सभी पारा मेडिकल (Para Medikal) के सीनियर छात्रों ने 2024-2025 सत्र में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों का भव्य स्वागत करते हुए उनके लिए फ्रेसर पार्टी (fraser party) का आयोजन किया. संस्थान के निदेशक प्रमुख डा- उमेश प्रसाद गुप्ता, निदेशिका माया गुप्ता, कार्यकारी निदेशक डा- विकास कुमार गुप्ता एवं प्राचार्य अखलाक सदरी, संजय कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
छात्रवृत्ति की घोषणा
इस अवसर पर निदेशक प्रमुख डा- उमेश प्रसाद गुप्ता ने संस्थान से उतीर्ण नर्सिंग एवं पारा मेडिकल के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा (एमएससी) नर्सिंग , एमपीटी, एमएमएलटी, एमएमआरआईटी में नामांकन पर 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की. समारोह में छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की. कार्यक्रम में इन्द्रजीत, राजकुमार, अनुप कुमार गुप्ता, जयकरण, रोहित कुमार, मालती सिंह, आशीष कुमार, ज्योति मिश्रा, मनोज कुमार झा आदि उपस्थित थे.
#tapmanlive