रीगा चीनी मिल : हुआ नया विहान, खिली गन्ना किसानों की मुस्कान
मदन मोहन ठाकुर
02 जनवरी 2025
Sitamarhi : रीगा चीनी मिल (Riga Sugar Mill) की तकरीबन चार वर्षों से खामोश खड़ीं चिमनियों से फिर कभी धुआं निकलेगा, यह कल्पना से परे बात हो गयी थी. पहल जिस किसी ने की, मां जानकी (Maa Janaki) की कृपा हुई और चीनी मिल में नया विहान हो गया.26 दिसम्बर 2024 को मुख्यमंत्री (Chief Minister) नीतीश कुमार ( Nitish Kumar) ने नये स्वामित्व वाली रीगा चीनी मिल का उद्घाटन किया. चिमनियों से धुआं निकला और इलाकाई गन्ना उत्पादक किसानों के मुरझाये चेहरों पर मुस्कान खिल गयी. गन्ना उत्पादक किसानों के ही नहीं, दिवालिया घोषित चीनी मिल के दुर्दिन झेल रहे कामगारों के भी चेहरे खिल उठे. लंबे इंतजार के बाद सुकून उन तमाम लोगों को भी मिला जिनके जीवन यापन का भी यह भरोसे वाला सहारा थी.
अमित शाह ने दिखायी दिलचस्पी
बंदी के अभिशाप से मुक्ति के तीन प्रयासों की विफलता के बाद चौथे प्रयास में सीतामढ़ी और शिवहर के साथ-साथ मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण के सीमावर्ती क्षेत्रों में छायी यह अकल्पित खुशी निरानी शुगर्स लिमिटेड (Nirani Sugars Limited) की देन है. इसने तीन नीलामियों की नाकामी के बाद चौथी नीलामी में इसका स्वामित्व हासिल किया. निरानी शुगर्स लिमिटेड कर्नाटक (Karnataka) की कम्पनी है. यह पहले से बारह चीनी मिलें चला रही है. कर्नाटक के पूर्व मंत्री मुरुगेश रुद्रप्पा निरानी (Murugesh Rudrappa Nirani) कम्पनी के चेयरमैन (Chairman) हैं. उनके मुताबिक रीगा चीनी मिल चालू कराने में केन्द्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने दिलचस्पी दिखायी थी.
बढ़ेगी मिल की पेराई क्षमता
‘प्रगति यात्रा’ के क्रम में उस दिन सीतामढ़ी पहुंचे नीतीश कुमार ने रीगा चीनी मिल का उद्घाटन किया तो उनके साथ अन्य कुछ खास मंत्रियों के अलावा उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) भी थे. सीतामढ़ी के सांसद (MP) देवेश चन्द्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) और शिवहर की सांसद लवली आनंद (Lovely Anand) थी हीं. पी. देवराजुल (P. Devrajul) रीगा चीनी मिल के महाप्रबंधक हैं. उनके मुताबिक नयी टेक्नोलॉजी के तहत मिल की पेराई क्षमता पांच हजार टीसीडी से बढ़ा कर दस हजार टीसीडी करने की योजना है. डिस्टिलरी का विस्तार 45 केएलपीडी से 445 केएलपीडी तक किया जायेगा. 20 टीडीपी कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट बैठाया जायेगा. विद्युत उत्पादन क्षमता 11 मेगावाट से बढ़ाकर 50 मेगावाट की जायेगी.
ये भी पढ़ें :
बरौनी डेयरी : उत्पादन क्षमता का हो रहा भरपूर उपयोग
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब : प्रकाश पर्व पर सजेगा तीन दिनों का दीवान
विक्रमशिला विश्वविद्यालय : यहां भी फंसा है जमीन का लफड़ा!
श्रेय लेने की होड़
बहरहाल, रीगा चीनी मिल तो चालू हो गयी, उसके साथ श्रेय लेने की होड़ का सिलसिला भी बना हुआ है. सत्ताधारी जदयू के दो सांसदों- सीतामढ़ी के देवेश चन्द्र ठाकुर और शिवहर की लवली आनंद में चीनी मिल चालू कराने का श्रेय लेने की अप्रत्यक्ष जंग छिड़ी हुई है. राजनीति महसूस कर रही है कि देवेश चन्द्र ठाकुर स्वभाव के अनुरूप महीनी दिखा रहे हैं तो लवली आनंद के पूर्व सांसद पति आनंद मोहन (Anand Mohan) मुद्दे को अपने अंदाज में भंजा रहे हैं.
माथा खपा रही राजनीति
निरानी शुगर्स लिमिटेड के चेयरमैन मुरुगेश रुद्रप्पा निरानी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर उन्होंने इसमें रुचि दिखायी है. गौरतलब है कि अमित शाह ने 2024 के संसदीय चुनाव के दौरान सीतामढ़ी और शिवहर (Sheohar) के मतदाताओं से बंद रीगा चीनी मिल को चालू कराने का वादा किया था. सवाल यह है कि चुनावी वादे को पूरा करने में इतनी त्वरित दिलचस्पी उन्होंने किसकी पहल पर दिखायी. सीतामढ़ी के सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर की पहल पर या शिवहर की सांसद लवली आनंद की पहल पर? राजनीति इन दिनों इसी सवाल को सुलझाने में माथा खपा रही है.
#tapmanlive