एमजेके कालेज, बेतिया : प्राचार्य आवास से सब कुछ ले गये चोर!
सुनील गुप्ता
23 फरवरी 2025
Bettiah : ऐतिहासिक स्वरूप वाले बेतिया के एमजेके कालेज (MJK College) के नाम से चर्चित महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय (Maharani Janaki Kunwar College) से जुड़ा यह किस्सा गंभीर प्रकृति का तो है ही, बड़ा रोचक भी है. उत्तर बिहार (North Bihar) के चुनिंदे महाविद्यालयों में स्थान रखने वाले इस महाविद्यालय की दुर्दशा को इस रूप में देखा और समझा जा सकता है कि इसी परिसर में स्थित प्राचार्य आवास (Principal Residence) खंडहर का रूप लिये हुए है. इस आवास में सिर्फ दिवाल ही बची हुई है, बाकी सब कुछ चोर उठा ले गये हैं. फर्नीचर, एसी और पंखा आदि तो ले ही गये हैं, खिड़की-दरवाजा तक उखाड़ ले गये हैं.
MJK College, Bettiah: Thieves took everything from the Principal’s residence!
रहते हैं किराये के मकान में
दिलचस्प बात यह कि चोरी वर्षों पूर्व हुई. लेकिन, महाविद्यालय प्रशासन (College Administration) ने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया. प्राथमिकी भी दर्ज नहीं करायी गयी. महाविद्यालय भीम राव अम्बेदकर, बिहार विश्वविद्यालय की अंगीभूत ईकाई है. प्राचार्य आवास के इस हालात की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन (University Administration) को है भी या नहीं, यह नहीं कहा जा सकता. वर्तमान में प्रो. (डा.) रवीन्द्र कुमार चौधरी महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के प्राचार्य हैं. प्राचार्य आवास की बदहाली के कारण वह बेतिया शहर में किराये के मकान में रहने को विवश हैं. पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री फिरोज उर्फ खुर्शीद आलम के महावत टोली स्थित मकान में रहते हैं.
#Tapmanlive