तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

सीतामढ़ी : कहीं संसदीय चुनाव की तैयारी तो नहीं!

शेयर करें:

मदन मोहन ठाकुर
13 नवम्बर, 2022

SITAMARHI : सामान्य समझ है कि समाजसेवी श्रीनारायण सिंह (Srinarayan Singh) की हर गतिविधि का कोई न कोई राजनीतिक मतलब रहता है. पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान वह सक्रिय हुए तो पत्नी संझा देवी (Sanjha Devi) को सीतामढ़ी जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद पर काबिज कराने में सफल हो गये. लक्ष्य अध्यक्ष का पद था. जिला परिषद (Zila Parishad) की राजनीति (Politics) ऐसी हुई कि उपाध्यक्ष का पद आसानी से हासिल हो गया. उसके बाद से श्रीनारायण सिंह राजनीति में बड़ा पद पाने के लिए सधी चाल चल रहे हैं. वक्त-वेवक्त विविध किस्म के आयोजन करते हैं. उसमें जिले के हैसियत वाले हर क्षेत्र के छोटे-बड़े लोगों की सहभागिता होती है. क्षेत्रीय बड़े नेताओं (Leaders) की भी. बड़ी संख्या में आमलोग भी जुटते हैं.

गृह-प्रवेश के अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोग.

गृह प्रदेश को दिया उत्सव का रूप
स्थानीय विश्लेषकों का मानना है कि श्रीनारायण सिंह भले खुद कुछ बोल नहीं रहे हैं, लेकिन उनकी अंदरुनी इच्छा संसदीय चुनाव (Parliyament Election) लड़ने की है. इसकी वह चुपचाप तैयारी भी कर रहे हैं. हाल-फिलहाल उनकी पत्नी जिला परिषद की उपाध्यक्ष संझा देवी (Sanjha Devi) के सरकारी आवास में ‘गृह प्रवेश’ हुआ. जिला परिषद कार्यालय के निकट ही है उपाध्यक्ष का आवास. लंबे समय से यह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था. मरम्मत में थोड़ा वक्त लगा. इसलिए गृह प्रवेश विलंब से हुआ. शुक्रवार को गृह प्रवेश के अवसर पर उत्सव-सा माहौल दिखा. इस उत्सव को श्रीनारायण सिंह तो खुद संभाल ही रहे थे, जिला पार्षद संजय कुमार (Sanjay Kumar), संदीप ठाकुर (Sandeep Thakur) और विजय कुमार मिश्र (Vijay Kumar Mishra) का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा था.

उपस्थित थे अनेक गणमान्य
उत्सव में जिला परिषद की अध्यक्ष अदिति कुमारी (Aditi Kumar) एवं उनके पति राजीव भंडारी (Rajiv Bhandari), लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, विधायक पंकज मिश्र, गायत्री देवी एवं मोती लाल प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद वैद्यनाथ प्रसाद, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, पूर्व सांसद सीताराम यादव, जिला पार्षद संजय कुमार, मो. आलमगीर, नूर आलम, रमिता कुमारी, भरत महतो, रामस्नेही पांडेय, रामसखा चौधरी, पूर्व सांसद अर्जुन राय, पूर्व मंत्री डा. रंजू गीता आदि भी. इस आयोजन की चर्चा खूब हो रही है.

#TapmanLive

अपनी राय दें