बिल्कुल आसान : ऐसे बनायें नींबू के पौधों को फलदार
तापमान लाइव ब्यूरो
04 जनवरी 2025
New Delhi : बाजार में ऐसे तो अनेक तरह की खाद (Fertilizer) मिलती है. लेकिन, सरसों (Mustard) की खली का नींबू (Lemon) के पौधे में इस्तेमाल करने के अनेक फायदे हैं. सरसों की खली की मदद से नींबू के पौधे में फलों की पैदावार तो बढ़ती ही है, साथ ही कीड़े (kide) भी नहीं लगते हैं और पौधे स्वस्थ रहते हैं. सरसों की खली को जड़ों में डालने से पौधों के पत्तों के मुड़ने और फंगस लगने जैसी समस्या भी नहीं होती है.
नीम का तेल भी एक उपाय
नींबू के पौधे पर बार-बार कीट या कीड़े लग जाते हैं, तो उससे निजात पाने के लिए नीम (neem) के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीम के तेल में पानी मिला कर स्प्रे बोतल से नींबू के पौधे की जड़ों और डालियों पर छिड़कने से कीट और कीड़ों की समस्या से मुक्ति मिल जा सकती है.
दूध भी है काफी उपयोगी
कीट-कीड़ों की वजह से नींबू के पौधे विकास नहीं कर पाते हैं और ठीक से फल नहीं देते हैं. उपाय तो कई हैं, पर इस समस्या को दूध (Milk) की मदद से भी निपटाया जा सकता है. स्प्रे बोतल की मदद से कच्चे दूध को नींबू के पौधे की पत्तियों पर छिड़कें, इससे कीट की समस्या का निदान हो जा सकता है.
#Tapmanlive