तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

छोटा ब्लाउज : नोरा फतेही ने कर दिया साफ इनकार

शेयर करें:

सत्येन्द्र मिश्र
12 जनवरी 2025

Mumbai : नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने मनोरंजन के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत शून्य से की थी. वह एक ऐसा वक्त था जब उनके पास न घर का किराया भरने के पैसे थे और न पानी-बिजली के बिल भरने के. वक्त ऐसा बदला कि आज वह हर दृष्टि से समृद्ध हैं. सबसे बड़ी बात यह कि किसी परिचय की मोहताज नहीं है. फिल्म जगत (film industry) की चर्चित चेहरे के तौर पर स्थापित है. नोरा फतेही ने हाल में एक इंटरव्यू (Interview) में अपने संघर्ष भरे शुरुआती जीवन की ढेर सारी बातें बतायीं. जिन गानों से वह चर्चित हुईं उसकी भी चर्चा की. खुलासा किया कि ‘कमरिया’ और ‘दिलबर’ गाने के मेहनताना उन्हें नहीं मिले थे.

दंग रह गया हर कोई
बात तकरीबन सात साल पहले की है. 2018 में नोरा फतेही ने ‘दिलबर’ (Dilbar) गाने में कमर मटकायी थी तो उसे देख हर कोई दंग रह गया था. डांस हो या लटके-झटके सब देखते रह गये थे. इस गाने से वह रातो-रात खासे चर्चा में आ गयीं . फिर ‘कमरिया’ (Kamariya) और ‘साकी साकी’ (saki saki) जैसे गानों ने उन्हें अपनी जबर्दस्त पहचान दे दी.

नया ब्लाउज बनाना पड़ा
उस इंटरव्यू में नोरा फतेही ने बड़ी बेबाकी से कहा कि उस समय उनके पास कोई खास कामकाज नहीं था. निराशा की स्थिति में भारत (India) से लौट जाने का मन बना ली थी. सामान तक समेट लिये थे. तभी ‘दिलबर’ और ‘कमरिया’ गाने का अवसर मिला और फिर सब कुछ बदल गया. इस इंटरव्यू में नोरा फतेही ने एक और भी खुलासा किया .‘दिलबर’ गाने के बारे में बताया कि क्रिएटर्स उन्हें पतला और छोटा सा ब्लाउज पहनाना चाहते थे. लेकिन उन्होंने हाथ खड़े कर दिये. कारण कि यह गाना सेक्सी तो है, पर वह इसे अश्लील नहीं बनाना चाहती थीं. उनके इनकार पर क्रिएटर्स को अगली सुबह नया ब्लाउज बनाना पड़ा.

#tapmanlive

अपनी राय दें