तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

पटना के चिकित्सक डा. इरफान अहमद को मिला डायमंड होमियो अवार्ड

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
17 जनवरी 2025

Patna : होमियोपैथी (Homeopathy) चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पटना के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. इरफान अहमद (Dr. Irfan Ahmed) (एमडी होमियो) को ‘डायमंड होमियो अवार्ड’ (Diamond Homeo Award) से सम्मानित किया गया. विगत दिनों राष्ट्रीय (National) स्तर पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Reva) में आयोजित समारोह में राज्य के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) राजेन्द्र शुक्ल (Rajendra Shukla) ने उन्हें यह अवार्ड दिया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि होमियोपैथी सहित तमाम आयुष चिकित्सा पद्धति (Ayush system of medicine) लोगों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने में सक्षम है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि ऐसी चिकित्सा पद्धति का कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता है.

अन्य कई भी हुए सम्मानित

समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के होमियोपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया. इस अवसर पर होमियोपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अन्य चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया. लोगों को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) के संदर्भ में जागरूक किया गया. डायमंड होमियो अवार्ड सीजन-03 के अन्तर्गत किरण सेवा संस्थान(Kiran Seva Sansthan)  के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजक डाॉ अभय मिश्र थे.

#tapmanlive

अपनी राय दें