कास्टिंग काउच: बच गयी थीं तब विद्या बालन बाल -बाल!
सत्येन्द्र मिश्र
27 जनवरी 2025
Mumbai : कास्टिंग काउच (casting couch) फिल्म जगत (film world) के लिए कोई अचरज की बात नहीं है. इससे जुड़े जो किस्से कहे-सुने जाते हैं उनसे सामान्य धारणा यही बनी हुई है कि फिल्मों में जगह पाने- बनाने के लिए सिनेमाई वंशवाद (Cinematic Dynasty) से बाहर की आकांक्षियों को आमतौर पर ऐसे हालात से दो-चार होना ही पड़ जाता है. अधिसंख्य समर्पण करने को बाध्य हो जाती हैं. हालांकि,बहुत ऐसी भी होती हैं जो काबिलियत और मुखरता की बदौलत इससे पार पा अपना सिक्का जमा लेती हैं. मशहूर अभिनेत्री हैं विद्या बालन (Vidya Balan) . चर्चित फिल्म निर्माता (film producer) सिद्धार्थ राय कपूर (Siddharth Roy Kapoor) की पत्नी हैं. वाकया तब का है जब वह फिल्म जगत में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं.
कमरे में अकेले बुलाया था
मीडिया में जो बातें आयी हैं उसके मुताबिक हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू (Interview) में इस आशय का अपना अनुभव बताया था. कहा था कि एक फिल्म निर्देशक ने उन्हें अपने कमरे में अकेले बुलाया था. वह गयी भी थीं. फिर क्या हुआ, इसे उन्होंने इस रूप में बयां किया था. विद्या बालन ने एक फिल्म साइन की थी. उनके अनुसार एक विज्ञापन फिल्म शूट करने के सिलसिले में वह चेन्नई (Chennai) गयी थीं. फिल्म निर्देशक ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया. फिल्म के लिए उन्होंने हामी भर दी थी इसलिए उनसे मिलने चली गयी थीं.
दरवाजा खुला छोड़ दिया
कॉफी शॉप (coffee shop) में दोनों की मुलाकात हुई. फिल्म निर्देशक कमरे में चलने पर जोर देने लगे. उनके साथ वह कमरे में गयीं, पर उसका दरवाजा खुला छोड़ दिया. फिल्म निर्देशक ने कमरे में कोई दुराग्रह नहीं किया. इस तरीके से उन्होंने कास्टिंग काउच का शिकार होने से खुद को बचा लिया. हालांकि, इसके बाद उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ गया. विद्या बालन का कहना रहा कि वह ईश्वर का बहुत शुक्रगुजार हैं कि कास्टिंग काउच से उन्हें नहीं गुजरना पड़ा.
#tapmanlive