तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

राजकाज : बांसुरी न नुपूर… भाजपा में इन्हें मिलेगी दिल्ली की सत्ता की कमान

शेयर करें:


 
विकास कुमार
12 फरवरी 2025

New Delhi : दिल्ली विधानसभा के चुनाव (Assembly Elections) में 27 साल बाद प्रचंड बहुमत (Overwhelming Majority) हासिल करने वाली भाजपा प्रदेश की सत्ता की कमान किसे सौंपेगी, यह दिलचस्प सवाल सिर्फ राजनीतिज्ञों (Politicians) के लिए ही नहीं, राजनीति के पंडितों से लेकर उसकी हल्की- फुल्की समझ रखने वालों तक में चर्चा का विषय बना हुआ है. उत्सुकता इस वजह से कुछ अधिक है कि भाजपा (BJP) नेतृत्व अपने फैसले से‌ राजनीति को चौंकाते रहता है. शीर्ष नेताओं के मन में क्या चल रहा है इसका अंदाज लगा पाना मुश्किल होता है. सामान्य लोगों के लिए ही नहीं, नेतृत्व के इर्दगिर्द रहने वाले नेताओं के लिए भी.

महिला नेताओं के भी नाम
भाजपा नेतृत्व ने दिल्ली के संभावित मुख्यमंत्री (Potential Chief Minister of Delhi) के नाम की घोषणा चुनाव से पूर्व नहीं की थी. इस कारण कई नाम कयासों में हैं. उनमें कुछ महिला नेताओं (Women leaders) के भी नाम हैं.‌ तर्क यह कि भाजपा की ‘लहर’ में भी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रति आकर्षित रहीं महिलाओं को साधने के ख्याल से भाजपा नेतृत्व किसी महिला नेता को दिल्ली का मुख्यमंत्री (Chief Minister of Delhi) बना सकता है. पूर्व में सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. इस रूप में अन्य के अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani), सांसद बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) और हिन्दुत्व का अलख जगाने वालीं नुपूर शर्मा के नाम भी चर्चा में हैं.

नहीं होगी चौंकने वाली कोई बात
पर, इन सब की संभावना अब कम दिख रही है. वजह यह कि भाजपा नेतृत्व (BJP leadership) ने निर्वाचित विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना रखा है. हालांकि, इस आशय का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यह सूत्रों द्वारा दी गयी जानकारी भर है. दिल्ली विधानसभा के चुनाव में इस बार पांच महिलाएं निर्वाचित हुई हैं. एक आप की और चार भाजपा की. आप से निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी सिंह (Atishi Singh) की जीत हुई है. भाजपा से रेखा गुप्ता (Rekha Gupta), शिखा राय (Shikha Rai), पूनम शर्मा (Poonam Sharma) और नीलम कृष्ण पहलवान(Neelam Krishna Pahalwan) . इनमें रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) और शिखा राय (Sikha Rai) में से किसी एक की किस्मत चमक जाये तो वह चौंकने वाली कोई बात नहीं होगी.


ये भी पढ़ें :

मटिहानी और बोगो सिंह : फिसल गया मुद्दा हाथ से!

बात भाजपा की : रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में दुहराव होगा या बदलाव?

लंगड़ी मार राजनीति : अपनों को निबटाना, है इसका मूल सिद्धांत !


रेखा गुप्ता या फिर शिखा राय
शालीमार बाग (Shalimar Bagh) से निर्वाचित रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष आप उम्मीदवार वंदना कुमारी (Vandna Kumari) को शिकस्त दी है. उनके पक्ष में ये बातें जाती हैं कि वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और आरएसएस (RSS) से जुड़ी रही हैं. भाजपा महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रही हैं. दूसरी संभावित शिखा राय हैं. उन्होंने ग्रेटर कैलाश में आप के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) को पटकनी दी है. जानकारों के मुताबिक वह खुद पंजाबी बिरादरी (Punjabi Community) से आती हैं, पर ससुराल पूर्वांचल में है. विश्लेषकों की समझ में भाजपा शिखा राय को अवसर उपलब्ध करा एक साथ महिला, पंजाब (Punjab) और पूर्वांचल (Purvanchal) से जुड़े तीन बड़े समीकरणों को साध ले सकती है.

इनकी संभावना नहीं
हरियाणा मूल की पूनम शर्मा वजीरपुर (Wazirpur) से निर्वाचित हुई हैं. इनके ससुर पुराने भाजपाई हैं. दिल्ली में पार्टी के ब्राह्मण चेहरा रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि ब्राह्मण होना ही पूनम शर्मा के मुख्यमंत्री के पद की राह का सबसे बड़ा कांटा बन जा सकता है. जाट समाज की नीलम कृष्ण पहलवान नजफगढ़ से निर्वाचित हुई हैं. कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) और प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) जैसे बड़े जाट चेहरों के रहते इन्हें अवसर मिलने की संभावना नहीं के बराबर है.

#Tapmanlive

अपनी राय दें