तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

महागठबंधन और कांग्रेस : बेगूसराय में कौन…अमिता भूषण या कन्हैया कुमार?

शेयर करें:

विनोद कर्ण
06 मार्च 2025

Begusarai : बात बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र की. राजनीतिक हलकों में पैठ रखने वालों का मानना है कि महागठबंधन (Mahagathbandhan) में 2020 के चुनाव की तरह 2025 में भी यह सीट कांग्रेस (Congress) के हिस्से में रहेगी. उम्मीदवारी पूर्व विधायक अमिता भूषण (Amita Bhushan) को ही मिलेगी. मृदुभाषिणी, संगठन बनाने की सूझ व राजनीतिक समझ रखने वाली अमिता भूषण 2020 के चुनाव में हार गयी थीं. इसके बाद भी क्षेत्र में सक्रिय रह लोगों के सुख-दुख में उनके नजदीक दिखती रही हैं. 2020 में अमिता भूषण की हार 04 हजार 554 मतों के मामूली अंतर से हुई थी. चुनाव जीतने वाले भाजपा (BJP) के कुंदन कुमार (Kundan Kumar) को 74 हजार 227 मत मिले थे तो अमिता भूषण को 69 हजार 663 मत.

जनाधार अब भी मजबूत
कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद व जन सामान्य से भेदभाव रहित जुड़ाव की वजह से उनका जनाधार अब भी काफी मजबूत है. इस जनाधार की बदौलत भी वह कांग्रेस की मजबूत स्तंभ मानी जाती हैं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Soniya Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से सीधा संपर्क रहने के कारण अमिता भूषण की उम्मीदवारी को लेकर कोई किन्तु परन्तु नहीं है. वैसे, कुछ लोग बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से संभावित कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर कन्हैया कुमार (Kanhiya Kumar) का नाम ले रहे हैं. आधार संभवतः राहुल गांधी से उनकी निकटता है.

इच्छा इनकी भी है
जानने वाली बात है कि 2019 में कन्हैया कुमार बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से भाकपा (CPI) के उम्मीदवार थे. भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) से पार नहीं पा सके थे. उस चुनाव के अनुभव को ध्यान में रख बेगूसराय के अखाड़े में फिर उतरना शायद वह नहीं चाहेंगे. विधानसभा का चुनाव लड़ने की चाहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह के करीबी माने जाने वाले बेगूसराय जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह उर्फ सार्जन सिंह (Abhay Kumar Singh alias Surgeon Singh) की भी है. बेगूसराय या मटिहानी, जहां भी अवसर मिल जाये, परिणाम के रूख को अनुकूल बना देने का सामर्थ्य वह रखते हैं. हालांकि, पूर्व में वह अलग-अलग समय में दोनो क्षेत्रों से चुनाव लड़ चुके हैं. अनुभव कसैला रहा है.

#Tapmanlive

अपनी राय दें