सुरसंड : राजद में उठा फिर स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा
मदनमोहन ठाकुर
13 फरवरी 2025
Sitamarhi : बिहार विधानसभा का चुनाव (Bihar Assembly Elections) अभी तकरीबन दस माह दूर है और यह वैसा कोई अवसर भी नहीं था. तब भी राजद में सुरसंड विधानसभा (Sursand Assembly) क्षेत्र से स्थानीय उम्मीदवार उतारने का मुद्दा अचानक गर्म हो उठा. राजद (RJD) के नेता और कार्यकर्त्ता भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले पार्टी के कार्यक्रम को अधिकाधिक सफल बनाने पर मंथन के लिए गुरुवार को पुपरी (Pupri) में जुटे थे. कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम सोनबरसा के नंदी पत जीतू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित होगा. नेताओं-कार्यकर्त्ताओं की बैठक पुपरी में मुखिया जी के नाम से ज्यादा चर्चित मोहम्म्द इसरारुल हक ‘पप्पू’ (Israrul Haq ‘Pappu’) के आवास ‘हक मंजिल’ परिसर में हुई.
तभी जीत सकता है राजद
बैठक में सुरसंड से राजद के स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा खुद-ब-खुद उठ गया. उसमें शामिल तमाम लोगों ने एक स्वर से स्थानीय उम्मीदवार के लिए आवाज उठायी. स्थानीय में किसी और को नहीं, इसरारुल हक ‘पप्पू’ को अवसर उपलब्ध कराने की वकालत की गयी. राजद के संघर्षशील नेता की छवि रखने वाले पूर्व जिला पार्षद (District Councilor) अमजद अली (Amjad Ali) ने खुले तौर पर कहा कि सुरसंड में स्थानीय उम्मीदवार (Local Candidate) उतारकर ही राजद जीत हासिल कर सकता है. वह भी मोहम्मद इसरारुल हक ‘पप्पू’ को उम्मीदवार बनाकर. ऐसा नहीं होने पर 2020 के परिणाम की पुनरावृत्ति हो जा सकती है. 2020 में राजद बुरी तरह हार गया था.
छोड़ दिया पीछे दूसरे दावेदारों को
सोनबरसा में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजन राजद की ओर से होना है. उसमें मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता (Leader of the opposition) पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) होंगे. अध्यक्षता सीतामढ़ी जिला राजद के अध्यक्ष पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा करेंगे. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए राजद नेता इसरारुल हक ‘पप्पू’ ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. उसी क्रम में उनके आवास पर बैठक हुई और वहां से राजद के झंडा व बैनर से सजी प्रचार गाड़ियों को विभिन्न इलाकों के लिए विदा किया गया. ऐसा कहा जाये कि इस मामले में इसरारुल हक ‘पप्पू’ ने सुरसंड से दावेदारी जता रहे राजद के अन्य नेताओं को पीछे छोड़ दिया तो वह कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.
#Tapmanlive