तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

नित्यानंद राय के दो भांजों में गोलीबारी, एक भांजे की मौत

शेयर करें:

अतीश दीपंकर
20 मार्च 2025

Navagachiya : ‘जंगलराज’ का दौर रहता तो सुबह-सबेरे पानी के लिए खून बहने पर ‘मौत की खंदक’ की पहचान रखने वाले नवगछिया में कोई सिहरन पैदा नहीं होती. ‘कानून का राज’ (Rule of Law) में इसके इस रूप में रक्तरंजित (Bloody) हो जाने से संपूर्ण इलाका दहल उठा. इसलिए कुछ अधिक कि मामला केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री (Union Minister of State for Home) नित्यानंद राय (Nityanand Rai) के रिश्तेदार से जुड़ा हुआ है. खून उनके रिश्ते के भांजे का बहा है. दुखद बात यह कि खून बहाने वाला दूसरा कोई नहीं, भांजे का भाई ही है. जानकारों के मुताबिक नवगछिया पुलिस जिला (Naugachhia Police District) के परबत्ता थाना (Parbatta Police Station) क्षेत्र के जगतपुर गांव (Jagatpur village) में नित्यानंद राय की चचेरी बहन चिना देवी की ससुराल है. गांव का यह सबसे संपन्न परिवार है.

जमीन का विवाद
नित्यानंद राय के दो भांजे जयजीत यादव और विश्वजीत यादव उर्फ विकल यादव एक साथ एक ही मकान में रहते थे. मृतक की पत्नी मनीषा देवी (Manisha Devi) के मुताबिक दोनों भाइयों के बीच वर्षों से जमीन का विवाद (land Dispute) चल रहा था. बुधवार की रात में दोनों में कहासुनी हुई थी. गुरुवार की सुबह में सप्लाई वाले नल से पानी लेने के सवाल पर विवाद हो गया. विश्वजीत यादव उर्फ विकल यादव नल से पानी ले रहा था. जयजीत यादव ने रोक दिया. इस पर हाथापाई हुई और उसी दौरान जयजीत यादव ने विश्वजीत यादव को गोली मार दी. प्रतिकार स्वरूप विश्वजीत यादव ने जयजीत यादव से हथियार छीन उस पर भी गोली चला दी.

मां को भी लगी गोली
उस दौरान दोनों को समझा रही मां चिना देवी (China Devi) को भी गोली लग गयी. आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां विश्वजीत यादव की मृत्यु हो गयी. जयजीत यादव का ईलाज पटना (Patna) में हो रहा है, तो चिना देवी का भागलपुर (Bhagalpur) में. चिना देवी के हाथ में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक पूर्व मुखिया जयजीत यादव का आपराधिक इतिहास (Criminal History) रहा है. पांच वर्ष पूर्व मारपीट और आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुका है. नवगछिया की पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) प्रेरणा कुमारी (Prerna Kumari) ने घटनास्थल का मुआयना किया. परबत्ता के थानाध्यक्ष शंभू कुमार के मुताबिक पुलिस गोलीबारी (firing) के सही कारणों का पता लगा रही है.

#Tapmanlive

अपनी राय दें