पूर्णिया : दो धुरंधर नेताओं में शक्ति परीक्षण, छा गये दिलीप जायसवाल !
अशोक कुमार
25 मार्च 2025
Purnea : रमजान (Ramadan) के पाक मौके पर शनिवार को पूर्णिया में दो प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक धुरंधरों की ओर से अलग-अलग इफ्तार पार्टी (Iftar Party) आयोजित की गयी. राजद (RJD) विधायक सैयद रूकुनुद्दीन अहमद (Syed Rukunuddin Ahmed) की ओर से बायसी (Biasi) में और निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Rajesh Ranjan alias Pappu Yadav) की ओर से पूर्णिया में. बायसी के आयोजन में राजद के अघोषित सुप्रीमो पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) की धमाकेदार उपस्थिति हुई. राजद के सीमांचल (Simanchal) के तमाम रथियों-महारथियों ने उनका इस्तकबाल किया. राजनीतिक हलकों में इस इफ्तार पार्टी को उनके ही सौजन्य से आयोजित माना गया. जो हो, सामान्य लोगों ने एक ही दिन हुए दो धुरंधर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के आयोजनों को मुस्लिम (Muslim ) समुदाय में स्वीकार्यता के सवाल पर अघोषित शक्ति परीक्षण के रूप में देखा और समझा.
दांव उल्टा पड़ गया
तेजस्वी प्रसाद यादव और पप्पू यादव में कैसी गलाकाट राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता है, बताने की शायद जरूरत नहीं. 2024 के संसदीय चुनाव में सीमांचलवासी इसे अपनी नंगी आंखों से देख चुके हैं. ऐसे में उनका इन आयोजनों को भी उसी नजरिये से देखना व समझना लाजिमी है. बात अब इफ्तार पार्टियों की. जानकारों के मुताबिक राजद का बायसी में प्रमंडल स्तरीय आयोजन पहले से घोषित था. कहते हैं कि उसकी चमक को फीका करने के ख्याल से पप्पू यादव ने आनन-फानन में उसी तारीख को पूर्णिया में इफ्तार पार्टी आयोजित कर दिया. करने को तो कर दिया, पर राजनीतिक दृष्टिकोण से उनके ही आयोजन की धमक- चमक तेजस्वी प्रसाद यादव के आयोजन की तुलना में फीकी दिखी.
ये भी पढ़ें :
बिहार और निशांत कुमार : पार्टी का हित बन जायेगा पलटी का आधार!
बिहार और निशांत कुमार : धड़कने बेतहाशा तड़पने लगी
सीमांचल में राजद : बायसी नया अड्डा, अररिया छूट गया पीछे
सिकटा व नरकटियागंज : सजा रहे हैं मैदान पुत्र के लिए
चकित रह गये लोग
यह सब तो हुआ, लेकिन बायसी में उस दिन कुछ और ही नजारा नजर आया. इस रूप में कि आयोजन स्थल के चतुर्दिक प्रदेश भाजपा ( BJP) के अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल (Dr. Dilip Jaiswal) छाये नजर आये ! प्रत्यक्ष तौर पर नहीं, होर्डिंग में विराजमान के रूप में. रातोरात लग गयीं इन होर्डिंग्स को देख सामान्य लोग चकित रह गये. उनके बीच इसकी चर्चा भी खूब हो रही है. होर्डिंग्स पूर्णिया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष और डगरूआ प्रखंड की टोली ग्राम पंचायत के मुखिया शमशाद आलम ने लगवायी थी. क्यों लगवायी थी, अब यह जानिये. दरअसल राजद की बायसी की इफ्तार पार्टी के दूसरे दिन यानी 23 मार्च 2025 को पूर्णिया में एनडीए (NDA) का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल समेत एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने उसे संबोधित किया. प्रायः सभी ने इफ्तार पर हो रही राजनीति की आलोचना की.
भाजपा के दावेदार
मुखिया शमशाद आलम ने एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के संदर्भ में डा. दिलीप जायसवाल की तस्वीर के साथ अपनी तस्वीर लगी होर्डिंग व पोस्टर से बायसी को पाट दिया. लोग बताते हैं कि शमशाद आलम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल के खासमखास हैं. इसी आधार पर बायसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा (BJP) की उम्मीदवारी के दावेदार हैं. जहां तक पूर्णिया में हुए एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन की बात है तो इसके आयोजन में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह (lacey singh) और जदयू के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा (Santosh Kushwaha) की अहम भूमिका रही. इसके लिए एनडीए के घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों-भाजपा के डा. दिलीप जायसवाल, जदयू (JDU) के उमेश कुशवाहा,लोजपा- आर के राजू तिवारी, ‘हम’ के अनिल कुमार और रालोमो के मदन चौधरी ने संयुक्त रूप से दोनों को सम्मानित किया.
#tapmanlive