बिहार : ऑटो और टोटो पर लगी रोक… नहीं ले जा सकते बच्चों को स्कूल
तापमान लाइव ब्यूरो
26 मार्च 2025
Patna : अभिभावकों (Parents) को थोड़ी परेशानी अवश्य हो सकती है, पर सुरक्षा के ख्याल से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार (Government) ने स्कूली बच्चों के हित में बहुत बड़ा फैसला किया है. फैसला यह किया है कि बिहार (Bihar) में बच्चों (Children) को स्कूल ले जाने और ले आने में अब किसी भी सूरत में ऑटो (auto) और टोटो (Toto) यानी ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा का इस्तेमाल नहीं होगा. सरकार की समझ में ऑटो और टोटो में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठाये जाते हैं. पर, उस हिसाब से सुरक्षा के इंतजाम नहीं होते हैं. ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का भी वे पालन नहीं करते हैं. परिणामस्वरूप अक्सर बच्चे सड़क दुर्घटनाओं (Accidents) की चपेट में आ जा रहे हैं. इन्हीं कारणों से सरकार ने ऑटो और टोटो से बच्चों को स्कूल ले जाने और ले आने को असुरक्षित माना है. 01 अप्रैल 2025 से इस कार्य के लिए इन्हें प्रतिबंधित कर दिया है.
होगी परेशानी अभिभावकों को
राज्य पुलिस मुख्यालय (State Police Headquarters) ने इस आशय का आदेश जारी किया है. नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है. यह आदेश सिर्फ पटना के लिए ही नहीं, संपूर्ण बिहार के लिए है. सामान्य समझ में सरकार का यह फैसला निस्संदेह स्कूली बच्चों के व्यापक हित में है. लेकिन, इससे उनके अभिभावकों के समक्ष समस्या यह खड़ी हो जा सकती है कि तब वे उन्हें स्कूल पहुंचायेंगे कैसे. एक अनुमान के अनुसार सिर्फ पटना में तकरीबन पांच हजार ऑटो रिक्शा और ई- रिक्शा इस कार्य में लगे हुए हैं. अनुमानतः तीस से पैंतीस हजार बच्चे इनके जरिये स्कूल जाते हैं. वैसे तो ऐसे ऑटो रिक्शा और ई- रिक्शा चालकों के लिए कमाई कोई मुद्दा नहीं है, इन पर आश्रित बच्चे स्कूल कैसे जायेंगे, यह एक बड़ा सवाल है. यह भी कि सरकार के पास इसका कोई वैकल्पिक इंतजाम है?
#tapmanlive