तरारी और भाजपा: इनका भी रहा बहुत बड़ा योगदान
अजय गुप्ता
03 जनवरी 2025
Patna : बिहार (Bihar) विधानसभा के उपचुनाव (by-election) में एनडीए (NDA) को अप्रत्याशित सफलता हासिल हुई. चारो विधानसभा सीटों पर उसका कब्जा हो गया. दो पर भाजपा (BJP) और एक पर जदयू (JDU) की जीत हुई. एक पर ‘हम’ का कब्जा बरकरार रहा. पहले इनमें तीन सीटें महागठबंधन (grand alliance) के राजद (RJD) और भाकपा-माले (CPI-ML) के पास तो एक एनडीए के ‘हम’ (Ham) के पास थी. जिन दो सीटों पर भाजपा की जीत हुई उनमें एक तरारी (Taraari) है. यह वही सीट है जहां 2020 के चुनाव में भाजपा अपनी जमानत नहीं बचा पायी थी.
चुनाव में हार का बदला उपचुनाव में
तरारी विधानसभा क्षेत्र आरा (Ara) संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. आरा पर अभी भाकपा-माले काबिज है. वहां सुदामा प्रसाद (Sudama Prasad) ने भाजपा उम्मीदवार पूर्व केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह (R K Singh) को परास्त किया. सुदामा प्रसाद तरारी विधानसभा क्षेत्र से 2015 से जीतते रहे हैं. 2020 के चुनाव की बात करें , तो कौशल विद्यार्थी भाजपा के उम्मीदवार थे. नतीजे में उनका स्थान तीसरा रहा. जबकि निर्दलीय सुनील पांडेय (Sunil Pandey) दूसरे स्थान पर रहे थे. भाजपा ने उस चुनाव में अपनी हार का बदला उपचुनाव में लिया.
वैश्य मतों की भी है अच्छी संख्या
उसने क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाले बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडेय के पुत्र विशाल प्रशांत (Vishal Prashant) पर दांव लगाया जो सफल रहा. जीत के लिए केंद्रीय मंत्री से लेकर पार्टी के तमाम पदाधिकारियों तक को लगाया. भूमिहार और ब्राह्मण बहुल तरारी विधानसभा क्षेत्र में वैश्य मतों की भी अच्छी संख्या है. बताया जाता है कि इस बिरादरी के मत ब्राह्मण समाज के मतों से कुछ अधिक हैं. भाजपा ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मिथलेश तिवारी को प्रभारी बनाया था.
ये भी पढ़ें :
एनडीए और नीतीश: हो न जायें 2025 में फिनिश
आरिफ मोहम्मद खान की ताजपोशी : चौंक गयी राजनीति
रीगा चीनी मिल : हुआ नया विहान, खिली गन्ना किसानों की मुस्कान
बहुत अच्छा प्रयास किया
सुदामा प्रसाद वैश्य बिरादरी से हैं. स्वजातीय समाज में उनकी अच्छी खासी लोकप्रियता है. उपचुनाव में इन मतों को भाजपा की ओर मोड़ना एक टेढी खीर थी. इसके लिए पार्टी ने पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता (Kedar Prasad Gupta) को लगाया. केदार प्रसाद गुप्ता ने वैश्य मतों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की उपलब्धियों के साथ-साथ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार के कामकाज को भी तरीके से रखा. सुखद परिणाम सामने आया. भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत 10 हजार से अधिक मतों से विजयी हुए. विश्लेषकों की नजर में तरारी में केदार प्रसाद गुप्ता ने बहुत अच्छा प्रयास किया. भाजपा की जीत में उनका भी बहुत बड़ा योगदान रहा.
#tapmanlive