खड़ा है सवाल : कैसे संचालित होगा अब पटना का महावीर मंदिर?
विकास कुमार
07 जनवरी 2025
PATNA : पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर (Famous Mahavir Temple of Patna) का संचालन अब कैसे और किसके नियंत्रण में होगा? देवदूत की भूमिका में मंदिर को व्यवस्थित स्वरूप देने वाले आचार्य किशोर कुणाल ( Acharya Kishore Kunal) के असामयिक निधन के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है. सनातन धर्म (Sanatan Dharma) में आस्था और विश्वास रखने वालों के मन-मिजाज में यह कुछ अधिक कौंध रहा है. यह भी कि आचार्य किशोर कुणाल ने जिस ढंग से खुद को महावीर मंदिर के व्यवस्थित संचालन में समर्पित कर रखा था, समर्पण का वैसा भाव नये संचालक में दिखेगा?
सचिव की जिम्मेदारी किसे?
वैसे, मंदिर संचालन के लिए महावीर मंदिर न्यास समिति (Mahavir Temple Trust Committee) अस्तित्व में है. मंदिर के नवनिर्माण के वक्त से जीवन की आखिरी सांस तक आचार्य किशोर कुणाल न्यास समिति के सचिव रहे. सीधे तौर पर कहें तो मंदिर की संपूर्ण व्यवस्था उनके हाथ में रही. आचार्य किशोर कुणाल का 29 दिसंबर 2024 को निधन हो गया. तब से यह सवाल भी जवाब तलाश रहा है कि न्यास समिति के सचिव ( Secretary) की जिम्मेवारी अब किसे मिलेगी? आधिकारिक सूचना के मुताबिक महावीर मंदिर न्यास समिति में ग्यारह सदस्य होते हैं. वर्तमान में नौ सदस्य ही हैं. आचार्य किशोर कुणाल के निधन से पहले से एक जगह खाली थी.
मिल सकता है इन्हें मौका
ऐसा माना जाता है कि नये सचिव के चयन से पूर्व न्यास समिति की रिक्त दो जगहों के लिए नये सदस्यों का मनोनयन हो सकता है. ऐसी संभावना है कि दो में से एक के लिए आचार्य किशोर कुणाल की पत्नी अनीता कुणाल (Anita Kunal) या पुत्र सायण कुणाल (Sayan Kunal) का चयन हो सकता है. चर्चा यह भी है कि इन दो में जो भी सदस्य बनाये जायेंगे उन्हें न्यास समिति के सचिव की जिम्मेदारी दी जा सकती है. इस बीच सोमवार 06 जनवरी 2025 को महावीर मंदिर न्यास समिति के सदस्यों की आनलाइन बैठक हुई.
तात्कालिक व्यवस्था
समिति के सदस्य और नालंदा खुला विश्वविद्यालय (Nalanda Open University) के पूर्व कुलपति प्रोफेसर शिवाकांत झा के हवाले से मीडिया में जो खबर आयी है उसके मुताबिक बैठक में सर्वसम्मति से तात्कालिक व्यवस्था के तहत समिति के दो सदस्यों पूर्व मुख्य सचिव बीएस दूबे एवं लेफ्टिनेंट जनरल ए के चौधरी को न्यास समिति के संचालन की जिम्मेदारी दी गयी है. सचिव पद पर नयी नियुक्ति होने तक दोनों यह जिम्मेदारी निभायेंगे.
ये हैं न्यास समिति के सदस्य
सचिव के चयन के लिए आचार्य किशोर कुणाल का श्राद्धकर्म संपन्न हो जाने के बाद न्यास समिति की बैठक बुलायी जायेगी. वर्तमान में न्यायमूर्ति पीएन अग्रवाल (Justice PN Aggarwal) महावीर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष हैं. न्यायमूर्ति एसएन झा, पूर्व मुख्य सचिव बीएस दूबे, न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद, पूर्व आईएएस अधिकारी एनके सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल एके चौधरी, पूर्व विधि सचिव वासुदेव राम, बोधगया के बौद्ध मंदिर (Buddhist temple) की सचिव महाश्वेता महारथी, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय (Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University) के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक और नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर शिवाकांत झा न्यास समिति के सदस्य हैं.
सिर्फ महावीर मंदिर ही नहीं
यहां गौर करने वाली बात है कि महावीर मंदिर न्यास समिति सिर्फ मंदिर का ही संचालन नहीं करती है. इसके तहत कई अस्पतालों का भी संचालन होता है. महावीर आरोग्य संस्थान (Mahavir Arogya Sansthan), महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय, महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल, महावीर बाल कैंसर संस्थान आदि का.इसके अलावा विराट रामायण मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. न्यास समिति द्वारा अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) परिसर में राम रसोई एवं सीतामढ़ी (Sitamarhi) स्थित माता जानकी मंदिर परिसर में सीता रसोई चलायी जाती है. इन सब की वजह से महावीर मंदिर न्यास समिति काफी महत्व रखती है.
#Tapmanlive